Truecaller ने एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है, जो यूजर्स को फर्जीवाड़े से बचाने का काम करेगा और Call Spoofing से भी दूर रखेगा. इस फीचर को बिजनेस प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया है और यह स्मार्टफोन यूजर्स के काम भी आएगा.
यह इनोवेशन कंपनी के पहले से मौजूद वेरिफाइड बिजनेस प्लेटफॉर्म के लिए बेहतर तरीके से काम करेगा. इस फीचर का नाम Secure Calls है और इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा.
Truecaller का यह फीचर दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स के काम आएगा. इस फीचर का मकसद बिजनेस कंपनियों के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाना है ताकि वह उन्हें फर्जी कॉल्स ना समझें. सभी Truecaller for Business को सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?
मिलेगा सेफ सिस्टम
जब कोई बिजनेस, किसी कस्टमर या स्मार्टफोन यूजर्स के पास करता है तो कॉल कनेक्ट होने से पहले Truecaller तुरंत यह जांच करेगा कि कॉल करने वाला असली है या नहीं. इससे मोबाइल यूजर्स को सेफ सिस्टम मिलेगा और वह साइबर ठगों से भी दूर रह सकेंगे.
Truecaller की तरफ से दिखाए जाने वाले सेफ कॉलिंग साइन से कई लोगों को फायदा होगा. इससे स्मार्टफोन यूजर्स कॉल्स उठाने से पहले नकली और असली की पहचान कर सकेंगे. फिर वह फैसला ले सकते हैं कि उन्हें वह कॉल उठानी है या नहीं.
कॉल स्पूफिंग क्या है?
Call Spoofing, असल में फेक कॉल्स के लिए यूज किया जाता है. इस प्रोसेस में कॉलर अपनी असली पहचान को हाइड कर लेता है और उसकी जगह पर कोई नकली पहचान को दिखाता है. इसमें वह बैंक, किसी सरकारी एजेंसी या किसी कंपनी के नाम का यूज करते हैं. ऐसे में भोले-भाले लोगों को चमका दिया जाता है. स्कैमर्स लोगों को धोखा देने के लिए स्पेशल सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और मोबाइल ब्रांड की एंट्री, NxtQuantum लॉन्च करेगा AI+ स्मार्टफोन, Flipkart पर होगी सेल
Call Spoofing के नुकसान
Call Spoofing की वजह से कई लोगों को नुकसान हो सकता है. दरअसल, अगर आपको कोई स्कैमर्स फेक बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करता है, उसके बाद वह बैंक डिटेल्स समेत OTP आदि मांगता है. इस दौरान आप धोखा खा सकते हैं. ऐसे में वह आपके बैंक खाते में सेंधमारी करके उसको खाली कर सकता है.
aajtak.in