TikTok की सर्विस अमेरिका में बंद, ऑफलाइन होने पर कहा सॉरी, क्या ट्रंप देंगे राहत?

TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हुआ. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.

Advertisement
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन. TikTok अमेरिका में ऑफलाइन.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हो गया है. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. इसके साथ ही  Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है. अमेरिका में कई यूजर्स को TikTok ओपेन करने के बाद ऑफलाइन का मैसेज नजर आया, जिसे कुछ यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया. 

Advertisement

स्क्रीनशॉट्स में अंग्रेजी भाषा में सॉरी लिखकर मैसेज की शुरुआत की गई. मैसेज में लिखा कि सॉरी TikTok अब से उपलब्ध नहीं होगा. साथ ही मैसेज में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समस्या का समाधान लाने की दिशा में काम कर रहे हैं. 

20 जनवरी से संभालने जा रहे हैं पदभार

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है. वे 20 जनवरी को अपना पदभार संभालने जा रहे हैं, जिसके बाद वे  Tik-tok को बैन से राहत दे सकते हैं. Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है. 

एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः  Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है. 

Advertisement

ट्रंप ने कहा- अभी आखिरी फैसला नहीं लिया 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने फोन पर दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है.  वे चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को दी गई समय सीमा को 90 दिन और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह अंतिम फैसले तक पहुंचते हैं, तो वे खुद सोमवार को इसका ऐलान कर देंगे.  

यह भी पढ़ें: अब अमेरिका में अपना बोरिया-बिस्तर समेटेगा TikTok, बैन होने वाला है चीनी ऐप

19 जनवरी तक का दिया था समय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने Bytedance को 19 जनवरी 2025 तक का वक्त दिया था. बाइडेन ने बीते साल अप्रैल में ये बात कही थी. जो बाइडेन ने बाइटडांस को अपने अमेरिकी एसेट्स को दूसरी कंपनियों को बेचने के लिए 19 जनवरी तक का समय दिया था और फिर देशभर में बैन की बात कही थी. 

वहीं, Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है. बताते चलें कि भारत में ये प्लेटफॉर्म पहले से बैन है. 

यह भी पढ़ें: Vivo ने सस्ते कर दिए दो 5G स्मार्टफोन, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत

भारत में पहले से बैन है TikTok 

भारत पहले ही सुरक्षा कारणों के चलते TikTok को बैन कर चुका है, इस फैसले को अब तक 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. TikTok के बैन होने के बाद भारत में Youtuber Shorts और Instagram Reels को इसका फायदा मिला और आज ये भारत में कापी पॉपुलर हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement