एक फीचर के लिए 2568 करोड़ रुपये, क्या Elon Musk करेंगे Telegram से डील?

Telegram यूजर्स को एक नया फीचर मिलने जा रहा है, जिसके लिए कंपनी 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2568 करोड़ रुपये) की डील करने जा रही है. इस डील के फाइनल होने के बाद यूजर्स को Telegram App में ही AI Chatbot Grok मिलेगा. Elon Musk ने हालांकि इस डील से इनकार किया.

Advertisement
Telegram Telegram

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

Telegram में एक AI फीचर देने के लिए कंपनी एक बड़ी डील करने जा रही है. इसकी जानकारी खुद Telegram के CEO Pavel Durov ने पोस्ट करके दी है. हालांकि इस डील पर Tesla के CEO Elon Musk ने सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद Pavel Durov ने प्राइवेसी के बारे में भी जानकारी दी.  

Pavel Durov ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट किया है और बताया कि इस समर में Telegram यूजर्स को बेस्ट AI टेक्नोलॉजी मिलने जा रही है. ये xAI का Grok है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि X प्लेटफॉर्म यूजर्स आसानी से और मुफ्त में Grok का यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

Pavel Durov ने पोस्ट में बताया 

पोस्ट में आगे उन्होंने बताया कि इस एक फीचर के लिए Tesla के CEO Elon Musk के साथ 1 साल के लिए पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत यूजर्स को xAI का Grok AI की सर्विस मिलेगी. 

Telegram ने इतने में की डील 

Telegram के CEO Pavel Durov ने बताया है कि यह डील 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हुई है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगो तो यह 2568 करोड़ रुपये होते हैं. हालांकि Elon Musk ने डील के बारे में मना कर दिया. 

Pavel Durov ने किया पोस्ट 

Elon Musk ने किया इनकार 

Elon Musk ने Pavel Durov के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि कोई डील अभी साइन नहीं हुई है. इसको लेकर Pavel Durov ने भी कमेंट किया, सही है, सैंद्धांतिक रूप से सहमत हैं लेकिन अभी तक कई फॉर्मेलिटी पेंडिंग है. 

Advertisement

प्राइवेसी को बताया प्रायोरिटी 

Pavel Durov ने पोस्ट में प्राइवेसी को लेकर भी कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि यूजर्स की प्राइवेसी प्रायोरिटी पर है. यहां उन्होंने बताया कि xAI सिर्फ Telegram यूजर्स के डायरेक्ट इंट्रैक्शन वाले डेटा तक ही पहुंच पाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement