WhatsApp को किया किया पीछे, जनवरी में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया Telegram

Telegram जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला नॉन गेमिंग ऐप बन गया है. इसे ऐप ने WhatsApp और TikTok को भी पीछे कर दिया है.

Advertisement
Telegram Telegram

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • भारत में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया Telegram
  • WhatsApp की प्राइवेसी को लेकर विवाद के बाद लोगों ने Telegram को दी तरजीह

WhatsApp के प्राइवेसी विवाद का सबसे ज्यादा फायदा Telegram को पहुंचा है. ये सिक्योरिटी फोकस्ड चैटिंग ऐप है और Telegram जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला नॉन-गेमिंग ऐप बन चुका है. 

सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक Telegram को जनवरी में 63 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. जो कि बाकी ऐप के मुकाबले काफी ज्यादा है. 

Advertisement


जिसमें भारत में ही इसे सबसे ज्यादा 24 परसेंट डाउनलोड किया गया है. उसके बाद इंडोनेशिया का नंबर आता है जहां पर इसे 10 परसेंट डाउनलोड किया गया है. 

यानी ये कहा जा सकता है कि टेलीग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप भारतीय यूजर्स की ही मदद से बना है. ये भी सही बात है कि WhatsApp के प्राइवेसी विवाद से पहले भी भारत में WhatsApp के बाद दूसरे नंबर पर पॉपुलैरिटी के मामले में टेलीग्राम ही रहा है. 

जनवरी में Telegram को केवल भारत में ही 15 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. जिसकी वजह से ये जनवरी महीने में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया. 

इससे पहले नवंबर और दिसंबर 2020 में ये नौवें नंबर पर था. पिछले साल नवंबर में वॉट्सऐप 58 मिलियन डाउनलोड के साथ नंबर वन पर था. लेकिन प्राइवेसी विवाद का असर उसके डाउनलोड पर दिखा है. जनवरी में वॉट्सऐप 5वें नंबर पर पहुंच गया है. 

Advertisement

Telegram के बाद टिकटॉक को सबसे अधिक बार डाउनलोड किया गया है. इस चीनी ऐप को 62 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. इसे सबसे ज्यादा चीन और अमेरिका में डाउनलोड किया गया है. भारत सरकार ने टिकटॉक पर बैन लगा रखा है. सेंसर टावर की रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक को पिछले साल दिसंबर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. 

डाउनलोड के मामले में Signal तीसरे और Facebook चौथ नबंर पर रहा. रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम डाउनलोड के मामले में जनवरी में छठे नंबर पर रहा. ये डेटा 1 जनवरी से 31 जनवरी के अनुसार पब्लिश किया गया. जिसमें ऐप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों के डाउनलोड काउंट शामिल है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement