Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung Galaxy M42 5G भारत में कल होगा लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास
Samsung भारत में कल यानी 28 अप्रैल को अपनी M सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी कल देश में दोपहर 12 बजे Samsung Galaxy M42 5G को लॉन्च करेगी. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर एक पेज भी बनाया गया है. यहां इसके बारे में कुछ जानकारियां दी गई हैं.

Advertisement

Corona: Google और Apple ने भारत की मदद करने के लिए बढ़ाए हाथ
COVID-19 ने भारत में अपना कहर बरपा रखा है. अभी कुछ दिनों से 3 लाख से ज्यादा केस रोज आ रहे हैं. रविवार की बात करें तो इस दिन 3,52,991 कोरोना केस सामने आएं. इसमें 2,812 लोगों की डेथ भी हुई. सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और मांग रहे हैं. कई बड़ी टेक कंपनियां Google, Apple, Microsoft, Xiaomi, Amazon, CRED, Paytm और Zomato के अलावा कई CEO इस संकट की घड़ी में भारत की मदद के लिए सामने आई हैं. ये कंपनियां फंड, मेडिकल सप्लाई और टेक सपोर्ट दे रही हैं.

Zoom में आया इमर्सिव व्यू फीचर, मीटिंग में एक ही प्लेस पर बैठे हुए लोग दिखेंगे
जब से कोरोना आया है तब से वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म लगातार ग्रो कर रहे हैं. Zoom इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. Zoom वीडियो कॉलिंग प्लैटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स आ रहे हैं. कंपनी ने इमर्सिव व्यू फीचर लॉन्च किया है जो वीडियो कॉलिंग एक्स्पीरिएंस को और भी बेहतर कर देगा.

Advertisement

ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ आने वाले सस्ते स्मार्ट बैंड्स, कीमत ऑक्सीमीटर से भी कम
देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. लाखों लोग रोज इससे संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपने हेल्थ को लेकर ख्याल रखा जाएं. सबसे जरूरी है SpO2 को समय-समय पर चेक करते रहना. इससे हमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल का पता चलता है. मार्केट में कई स्मार्ट बैंड्स उपलब्ध हैं जो SpO2 मॉनिटर के साथ आते हैं. यहां आपको सस्ते SpO2 मॉनिटर के साथ आने वाले स्मार्ट बैंड्स की लिस्ट बता रहे हैं.

Oppo ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, इतनी है कीमत
OPPO A53s 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में A74 5G को भी लॉन्च किया था. नए OPPO A53s की बात करें तो लॉन्च के साथ ही अब ये भारतीय बाजार का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन गया है. इसमें 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement