Syska Group ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Syska SW300 Polar रखा है. Syska SW300 Polar में कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें अल्ट्रा व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है.
Syska SW300 Polar के फीचर्स
Syska SW300 Polar में 1.32-इंच Ultra view IPS डिस्प्ले के साथ आती है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 360 x 360 का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500-Nit तक की है और ये 37-स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है.
इसमें साइकलिंग, हाइकिंग, क्लाइंबिंग और दूसरे स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि ये मोड्स GPS कनेक्शन के साथ आते हैं जिस वजह से आप अपने फेवरेट स्पोर्ट को सही से ट्रैक कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में 200 से ज्यादा क्लाउड फेस दिए गए हैं.
Syska SW300 Polar वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 दिन तक साथ निभाती है. इसमें कंपनी ने Bluetooth calling का भी सपोर्ट दिया है. Bluetooth calling एनेबल होने के बाद ये वॉच 3 दिन तक साथ निभाती है.
इस वॉच में TWS Connection का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स TWS या ब्लूटूश ईयरफोन्स को सीधे वॉच से कनेक्ट करके बिना मोबाइल फोन के भी ऑफलाइन म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स जैसे हार्ट रेट, स्लीप, स्ट्रेस, फीमेल हेल्थ, SpO2 और हैंड सेनिटाइजेशन फीचर्स भी दिए गए हैं.
इसमें नोटिफिकेशन, स्टॉप वॉच, कैमरा या म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये सभी फीचर्स Syska Sports Fit ऐप से सिंक होते हैं. यूजर्स इसमें ऑफलाइन लगभग 100 से गाने को स्टोर करके रख सकते हैं.
Syska SW300 Polar की कीमत
Syska SW300 Polar को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जा रहा है. इसकी कीमत 2799 रुपये रखी गई है. इस वॉच को क्लाउड ग्रे, स्पेक्ट्रा ब्लू और ओसियन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
aajtak.in