Sonos Arc Ultra और Sub-4 लॉन्च, लगभग एक लाख रुपये है कीमत, जानिए खास बातें

Sonos Arc Ultra Price in India: Sonos ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी Arc Ultra, Sub-4 और Era 100 Pro को लॉन्च किया है. हालांकि, भारतीय मार्केट में फिलहाल Arc Ultra और Sub 4 ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. Era 100 Pro को कंपनी ने खास तौर पर लाइट कमर्शियल और रेजिडेंशियल यूज के लिए पेश किया है.

Advertisement
Sonos Arc Ultra और Sub 4 भारत में लॉन्च Sonos Arc Ultra और Sub 4 भारत में लॉन्च

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

Sonos ने भारतीय बाजार में अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने Sonos Arc Ultra, Sub 4 Subwoofer और Era 100 Pro स्पीकर को लॉन्च किया है. कंपनी ने Sonos Arc Ultra को पिछले साल लॉन्च हुए Arc के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. 

इसमें आपको साउंड मोशन टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो कंपनी के मुताबिक बेहतरीन बेस आउटपुट प्रदान करती है. वहीं Sonos Sub 4 को कंपनी ने अपनी लैगेसी ध्यान में रहते हुए तैयार किया है. Era 100 Pro की बात करें, तो इसे प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन के साथ कमर्शियल और रेजिडेंशियल इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है. आइए जानते हैं इनकी खास बातें. 

Advertisement

Arc Ultra और Sonos Sub-4 की कीमत और फीचर्स 

Sonos Arc Ultra को कंपनी ने 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं Sonos Sub-4 की कीमत 84,999 रुपये है. इन प्रोडक्ट्स को आप आज यानी 8 मई से खरीद सकते हैं. Sonos Arc Ultra में आपको बूस्टेड बेस, स्पेशल ऑडियो एक्सपीरियंस और एडवांस स्पीच एन्हांसमेंट फीचर मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Sonos Ace भारत में लॉन्च, कैसा परफॉर्म करते हैं ये हेडफोन्स, देखें Review

ये सारे फीचर आपको इस पतले से साउंडबार में मिलेंगे. साउंडबार में ऊपर की ओर आपको तमाम बटन्स दी गई हैं, जिनसे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इसे कंपनी के आधिकारिक ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है. ये आपको होम थिएटर जैसा एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं. इसमें मल्टीपल डायरेक्शन से साउंड फील होगा. 

Advertisement

इन डिवाइसेस को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म से साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको HDMI eARC कनेक्शन का विकल्प मिलता है. Sonos Arc Ultra और Sub-4 को आप टीवी के रिमोट, Sonos ऐप, Sonos वॉयस कंट्रोल या ऐमेजॉन एक्लेक्सा से भी कंट्रोल कर पाएंगे. वहीं Sonos Sub 4 की बात करें, तो इसमें डुअल कस्टम वूफर मिलते हैं. ये डिवाइस Wi-Fi रेडियो फीचर के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Sonos Era 300, Era 100 स्पीकर हुए लॉन्च, मिलेगा प्रीमियम क्वालिटी का साउंड, जानिए कीमत

Sonos Ero 100 Pro की कीमत और फीचर्स 

इस डिवाइस को खास तौर पर कमर्शियल और इंडीविजुअल यूज के लिए तैयार किया गया है. आप इस स्पीकर को वॉल माउंट कर सकते हैं. इस ऐसे ही ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी Era 100 Pro को पर्सनलाइज्ड इंस्टॉलेशन के साथ मार्केट में बेच रही है. डिवाइस फिलहाल पेरिस में चुनिंदा सोनोस पार्टनर के पास बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement