दुनिया की पहली सेल्फ ड्राइविंग टैक्सी कंपनी Waymo है. हाईटेक दिखने वाली कार कई लोगों को अट्रैक्ट करती है, लेकिन अमेरिका के शहर सैन फ्रांसिस्कों में कई लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया. इसकी वजह से आसपास के रहने वालों का रात में सोना तक मुश्किल हो गया.
इस रोबोट टैक्सी के कारण आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स से पता चला कि इस कार से कई लोगों को परेशानी होती थी. दरअसल, सैन फ्रांसिस्को स्थित एक लोकेशन पर Waymo रोबोट सेल्फ टैक्सी आई थी. Waymo की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट है.
इसको लेकर आसपास के लोग काफी एक्साइटेड थे. मीडिया रिपोर्ट्स में पड़ोसी ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनके पड़ोस में दुनिया की पहली रोबोट टैक्सी आई है, तो वे उसे देखने चाहते थे. इसके बाद कुछ दिनों में इस टैक्सी ने आस-पड़ोस के लोगों की रातों की नींद उड़ा दी. इस टैक्सी की वजह से कई लोगों को परेशानी होनी लगी क्योंकि जब भी इसके पास से कोई कार गुजरती, तो यह बीप साउंड देता.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, 7 साल तक मिलेगा Android अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह साउंड काफी तेज था, जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में एक स्थानीय नागरिक ने बताया है कि लोगों को लगा था कि इस कार के आने की वजह से वह काफी खुश थे. उन्हें लगता था कि जब ये गुजरेगी तो शोर नहीं होगा, लेकिन सब कुछ इससे अलग रहा. इसके पास से जब भी कोई कार गुजरती, तो ये बीप का साउंड देती. ऐसे में रात में सोना भी मुश्किल हो गया.
इसके बाद एक स्थानीय महिला ने इस आवाज से परेशान होकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद कंपनी तक ये बात पहुंची.
यह भी पढ़ें: Google का बड़ा ऐलान, कंपनी ने घटा दी चार फोन की कीमत, 7 हजार तक हुए सस्ते
इसके बाद Waymo के प्रवक्ता ने बताया था कि हाल ही में एक अपडेट जारी किया था, जिसकी मदद से कंपनी स्लो स्पीड में होने वाली टक्कर को रोकना चाहती थी, जिसकी वजह से पास से गुजरने वाले व्हीकल पर ये बीप साउंड आता था. कंपनी ने आगे बताया कि अब नया अपडेट जारी किया है, जिसमें होर्न की आवाज को काफी कम किया है.
aajtak.in