Samsung यूजर्स सावधान! इस खामी की वजह से फोन हो सकता है फैक्ट्री रिसेट, तुरंत करें ये काम

Samsung Galaxy यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. एक खामी की वजह से डिवाइस को हैक किया जा सकता है. इसके बाद हैकर्स मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट भी कर सकते हैं.

Advertisement
Photo for representation (Getty) Photo for representation (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • डिवाइस की खामी का फायदा उठा सकते हैं हैकर्स
  • सैमसंग फोन के सॉफ्टवेयर को तुरंत करें अपडेट

अगर आप भी Samsung डिवाइस यूज कर रहे हैं जो Android 9 से 12 तक के वर्जन पर है तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है. अगर आपने अपने Samsung डिवाइस को February 2022 पैच पर अपडेट नहीं किया है तो इसे तुरंत अपडेट कर लें. 

मोबाइल सिक्योरिटी और प्राइवेसी सॉल्यूशन कंपनी Kryptowire के अनुसार, सैमसंग डिवाइस में एक बड़ी सिक्योरिटी खामी पाई गई है. जिसका फायदा हैकर्स भी उठा सकते हैं. एक रिपोर्ट में साइबर सिक्योरिटी फर्म ने बताया कि Samsung Android वर्जन 9 से 12 तक को इससे खतरा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Samsung के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

इस खामी की वजह से सैमसंग डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स ले सकते हैं. इससे वो फोन कॉल करने के अलावा ऐप्स को इंस्टॉल और अनइंस्टॉल कर सकते हैं. हैकर्स अनवेरिफाइबेल सर्टिफिकेट को इंस्टॉल कर HTTPS सिक्योरिटी को भी कम कर सकते हैं. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है इस खामी की वजह से टारगेट डिवाइस में ऐप्स को बैकग्राउंड में चलाया जा सकता है या इसको फैक्ट्री रिसेट भी किया जा सकता है . ये खामी फोन ऐप में पाया गया गया है जो कि पहले से डिवाइस में प्री-इंस्टॉल्ड होता है. 

इस ऐप में इनसिक्योर कंपोनेंट होता है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स बिना ऑथोराइजेशन के ऑपरेशन को परफॉर्म करते हैं. फोन ऐप के पास सभी सिस्टम परमिशन होती है इस वजह हैकर्स के लिए अटैक करना और भी आसान हो जाता है. 

Advertisement

Samsung ने इस खामी को February 2022 में पैच किया है. यानी इस खामी से बचने के लिए सैमसंग यूजर को अपने डिवाइस को तुरंत लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement