Samsung एक ट्राई फोल्ड फोन पर काम कर रहा है. इससे जुड़ी कुछ डिटेल्स पहले भी सामने आ चुकी हैं. कंपनी अपने फोल्डिंग फोन्स को 9 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. Galaxy Unpacked इवेंट में ब्रांड Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Flip 7 FE को लॉन्च कर सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें, इस इवेंट में ही कंपनी अपने ट्राई फोल्ड फोन को लॉन्च कर सकती है. इस फोन का नाम Galaxy G Fold होगा. इवेंट से पहले Samsung के ट्राई फोल्ड फोन को One UI 8 बिल्ड में स्पॉट किया गया है. एंड्रॉयड अथॉरिटी की अपनी रिपोर्ट में फोन के डिजाइन की जानकारी दी है.
ये स्मार्टफोन ट्राई फोल्ड डिजाइन के साथ आएगा जिसमें आपको डुअल हिंज मिलेगा. सैमसंग के प्रोटोटाइप के मुताबिक, डिवाइस दोनों तरफ से अंदर की ओर फोल्ड होगा. स्मार्टफोन एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा, जो Samsung Galaxy Z Fold 6 या Fold 7 से बड़ी होगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 5G की कीमत में भारी कटौती, अब इतने रह गए दाम
फोन पंच होल कैमरा कटआउट के साथ आएगा. इस फोन में कंपनी अंडर डिस्प्ले कैमरा नहीं देगी. इसके अलावा स्मार्टफोन के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. अभी स्मार्टफोन के साइज और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर डिटेल्स मौजूद नहीं है.
लीक्स की मानें, तो Samsung Galaxy G Fold में 9.96-inch का डिस्प्ले मिल सकता है. स्मार्टफोन का वजन 298 ग्राम हो सकता है. यानी इसका वजन काफी ज्यादा होगा. फोल्ड होने पर स्मार्टफोन 6.54-inch का डिस्प्ले ऑफर करेगा. मल्टी फोल्ड होने का मतलब है कि ये डिवाइस काफी मोटा भी होगा.
यह भी पढ़ें: Samsung और Vivo की बड़ी तैयारी, भारत में जुलाई में लॉन्च होंगे फोल्ड फोन, मिलेगी स्लिम बॉडी
बता दें कि Huawei ने अपना ट्रिपल फोल्डिंग फोन चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Harmony OS के साथ आता है. इसमें आपको गूगल की सर्विसेस नहीं मिलेगी. कंपनी इस फोन को चीनी मार्केट के बाहर लॉन्च नहीं करेगी. सैमसंग की ये तैयारी Huawei को टक्कर देने के लिए भी है.
aajtak.in