कब लॉन्च होगा Samsung का पहला Tri-Fold फोन? चीनी कंपनी को देगा टक्कर, लीक हुईं डिटेल्स

Samsung Tri-Fold Phone Launch Date: सैमसंग जल्द ही अपना ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है, जिसमें आपको दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. इस फोन की लॉन्च टाइम लाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक की जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

Advertisement
Samsung Flex G concept स्मार्टफोन. (फोटो: SamMobile) Samsung Flex G concept स्मार्टफोन. (फोटो: SamMobile)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

Samsung ने अपने फोल्डिंग फोन्स को हाल में लॉन्च किया है. अब लोगों को इंतजार कंपनी के पहले ट्राई-फोल्ड फोन का है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung का ट्राई फोल्ड फोन इस साल यानी 2025 में ही लॉन्च होगा. पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी Samsung Galaxy G Fold के नाम से इस फोन को लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

हालांकि, एक नई लीक में फोन के नए नाम की चर्चा हो रही है. इस स्मार्टफोन में 9.96-inch का डिस्प्ले मिल सकता है, जब फोन को पूरी तरह से अनफोल्ड किया जाएगा. इसमें सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जा सकती है. एक अन्य लीक में स्मार्टफोन की लॉन्च टाइम लाइन के बारे में जानकारी दी गई है. 

नाम क्या रखा है?

ये स्मार्टफोन Galaxy Z Tri-Fold के नाम से लॉन्च हो सकता है. इस नाम से तो ऐसा लगता है कि कंपनी अपकमिंग फोन को अपनी Z-सीरीज में जोड़ना चाहती है. ध्यान रहे कि ब्रांड के सभी फोल्ड और Flip फोन्स Z-सीरीज का ही हिस्सा हैं. टिप्स्टर Ice Universe ने Weibo पर पोस्ट किया है कि सैमसंग का ट्राई फोल्ड फोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra, Amazon पर ऑफर

Advertisement

क्या होगा इस फोन में खास? 

सैमसंग मोबाइल चीफ, TM Roh ने हाल में ही बताया था कि कंपनी इस साल के अंत तक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इस डिवाइस का कोडनेम Q7M है, जो मास प्रोडक्शन के लिए तैयार है. अपकमिंग ट्राई फोल्ड फोन में 9.96-inch का मेन डिस्प्ले मिल सकता है. 

वहीं कवर स्क्रीन 6.54-inch की होगी. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है और इसमें सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जा सकती है. कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देगी. स्मार्टफोन 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा. अन्य फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं है.  

यह भी पढ़ें: Samsung का सबसे सस्ता Flip फोन लॉन्च, इतने रुपये है कीमत

किससे होगा मुकाबला?

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने Phantom Ultimate G Fold Concept को रिलीज किया है. माना जा रहा है कि सैमसंग का भी ट्रिपल फोल्डिंग फोन G-स्टाइल हिंज के साथ आएगा. इसका मुकाबला Huawei Mate XT Ultimate डिजाइन से होगा, जो इस वक्त मार्केट में मौजूद इकलौता ट्राई-फोल्डिंग फोन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement