Samsung ने हाल में दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन- Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इस हैंडसेट्स को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया है. इन हैंडसेट्स को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. प्री-बुकिंग के आंकड़े तो ऐसा ही कह रहे हैं.
दोनों ही फोन्स को भारत में एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली है. इन हैंडसेट्स को अब आपको सीधे खरीद सकते हैं. जहां Galaxy Z Fold 4 की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू होती है.
वहीं Galaxy Z Flip 4 की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है. इन हैंडसेट पर आपको आकर्षक पर्चेजिंग ऑफर मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन से जुड़े ऑफर्स की जानकारी दी है. Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन खरीदने पर Galaxy Watch4 Classic 46mm BT वॉच सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी. इस वॉच की असली कीमत 34,999 रुपये है.
इसके अलावा कंज्यूमर्स को 8,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. साथ ही कंज्यूमर्स को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा.
वहीं Galaxy Z Flip 4 की बात करें तो इस हैंडसेट की खरीद पर Galaxy Watch4 Classic 42mm BT सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी. इस वॉच का ओरिजनल प्राइस 31,999 रुपये है. कंज्यूमर्स को 7000 रुपये का डिस्काउंट HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिलेगा. इस पर 7000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा.
Samsung Galaxy Z Fold 4 की बात करें तो इसमें 6.2-inch का HD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलेगा. वहीं दूसरा डिस्प्ले 7.6-inch का QXGA+ रेजोल्यूशन वाला है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP का वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है.
इसमें 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा भी दिया गया है. डिवाइस Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.
aajtak.in