Samsung इवेंट आज, Galaxy S20 फ़ैन एडिशन होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम

Samsung के इस इवेंट में Galaxy S20 का एक लाइट वर्जन पेश किया जा सकता है. इस इवेंट में कम से कम सैमसंग के दो फ़ोन पेश किए जा सकते हैं.

Advertisement
Galaxy Unpacked for every fan Galaxy Unpacked for every fan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • Galaxy Unpacked for Every Fan इवेंट आज, शाम में शुरू होगा इवेंट
  • Galaxy S20 Fan Edition किया जा सकता है लॉन्च, मिलेंगे कई कलर ऑप्शन्स
  • Galaxy S20 FE की डीटेल्स हाल ही में लीक हुई हैं

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung आज एक इवेंट आयोजित करेगी. Galaxy Unpacked for Every Fan - इस इवेंट का नाम है. इस दौरान कंपनी नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है.

Galaxy Unpacked for Every Fan वर्चुअल इवेंट होगा जिसे आप लाइस देख सकेंगे. सैमसंग की वेबसाइट पर सोशल मीडिया हैंडल पर ये भारतीय समयानुसार शाम के 7.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

इस वर्चुअल इवेंट में कंपनी Galaxy S20 FE (Fan Edition) की क़ीमतों का ऐलान कर सकती है. हाल ही में ली इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारियां लीक हुई हैं.

Galaxy S20 Fan Edition दरअसल Galaxy S20 का ही लाइट वेरिएंट हो सकता है. टिप्स्टर इवान ब्लास ने हाल ही में इसका रेंडर पोस्ट किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ Galaxy S20 Fan Edition में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है और इसमें 120Hz का सपोर्ट होगा.

Galaxy S20 FE में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है और इसके 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स पेश किए जा सकते हैं.

Galaxy FE को कई अलग अलग कलर ऑप्शन्स - लैवेंडर, ऑरेंज, मिंट, रेड और नेवी ब्लू में पेश किया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Advertisement

Galaxy S20 FE के अलावा एक दूसरा डिवाइस भी इस Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि कंपनी के इस टीज़र से ये साफ़ है कि इस इवेंट में कम से कम दो स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement