Samsung कल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. इस साल का पहला Galaxy Unpacked 2022 Event कल यानी 9 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान कंपनी अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. Galaxy S22 सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किए जाएंगे.
Galaxy Unpacked 2022 इवेंट में Galaxy S22 सीरीज के अलावा Galaxy Tab S8 Ultra भी लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में Galaxy Tab S8 Ultra भी लॉन्च किया जा सकता है.
कब होगा लॉन्च इवेंट और कैसे देख सकेंगे आप LIVE EVENT
Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट की शुरुआत 9 फरवरी यानी कल रात के 8.30 बजे से शुरू होगा. लॉन्च इवेंट सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट सहित YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
ॉGalaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra की तस्वीरें पहले ही लीक हो चुकी हैं. फोन का डिजाइन कैसा होगा ये साफ है. कंपनी ने टीजर के जरिए ये भी बता दिया है कि इस बार Galaxy Note के फीचर्स भी Galaxy S22 Ultra में दिए जाएंगे. यानी इसके साथ एस पेन भी दिया जा सकता है.
भारत में आम तौर पर सैमसंग अपने फ्लैगशिप Galaxy स्मार्टफोन में इनहाउस Exynos प्रोसेसर देता है. लेकिन इस बार खबर आ रही है कि कंपनी Galaxy S22 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देगी.
Galaxy S22 सीरीज की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा. हालांकि Galaxy S22 Ultra में अलग लेंस लगे होंगे जो दूसरे Galaxy S22 मॉडल से काफी अलग हैं.
Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus में कॉन्टूर कट रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. Galaxy S21 सीरीज के साथ भी कंपनी ने ऐसा ही मॉड्यूल दिया था. इन स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरे दिए जा सकते हैं.
Galaxy S22 Ultra का डिजाइन Galaxy Note 20 Ultra से मिलता जुलता है. हालांकि यहां आपको कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल अलग मिलेगा.
Galaxy Tab S8 और Galaxy Tab S8 Ultra भी इस इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे. इस बार कंपनी टैबलेट मार्केट में Apple iPad को टक्कर देने की पूरी तैयारी में दिखाई दे रही है. क्योंकि टैबलेट मार्केट में ऐपल का एक तरह से कब्जा है.
Galaxy Tab S8 में 11 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है. इतना ही नहीं, इसमें Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 दिया जा सकता है. इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है.
aajtak.in