Samsung Galaxy S25 FE में होंगे दमदार फीचर्स, लॉन्च से पहले जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 FE आने वाले दिनो में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसको लेकर लीक्स सामने आया है, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है. बीते साल की तुलना में अपकमिंग वर्जन ज्यादा स्लिम और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
Samsung Galaxy S24 FE को बीते साल लॉन्च किया था. (File Photo)) Samsung Galaxy S24 FE को बीते साल लॉन्च किया था. (File Photo))

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

Samsung Galaxy S25 FE को आने वाले दिनों में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. बीते साल कंपनी ने Samsung Galaxy S24 FE को सितंबर 2024 में लॉन्च किया था. इस साल Samsung Galaxy S25 FE को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. 

Samsung Galaxy S25 FE को लेकर Android Headlines की तरफ से खुलासा किया जा जुका है. अपकमिंग सैमसंग के हैंडसेस के स्पेसिफिकेशन्स शीट्स का खुलासा हो चुका है. बीते साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S24 FE की तुलना में इस साल लॉन्च होने वाला Samsung Galaxy S25 FE  ज्यादा स्लिम हो सकता है. 

Advertisement

Samsung Galaxy S25 FE  का डिस्प्ले 

Samsung Galaxy S25 FE  को लेकर दावा किया है कि इस अपकमिंग हैंडसेट में  6.7-inch Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले का यूज किया जा सकता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिल सकता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus protection का यूज किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone और दूसरे स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S25 FE  का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 8MP 3x Telephoto लेंस के साथ OIS का सपोर्ट दिया जा सकता है. 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung, Vivo, Google या OnePlus- कौन सा फोल्डेबल स्मार्टफोन है बेहतर?

Advertisement

Samsung Galaxy S25 FE की बैटरी 

Samsung Galaxy S25 FE में पुराने वर्जन की तुलना में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है. इस बार कंपनी 4,900mAh की बैटरी का यूज कर सकता है, जबकि बीते साल Samsung Galaxy S24 FE में 4,700mAh की बैटरी दी गई थी. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट को लेकर ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा किया जाएगा. हालांकि अभी तक कीमत को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement