सैमसंग के स्लिम फोन यानी Samsung Galaxy S25 Edge की चर्चा लंबे समय से हो रही है. माना जा रहा है कि ये फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. सैमसंग ने इस फोन को साल की शुरुआत में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया था. पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि कंपनी इस फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी.
हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में नई लॉन्च डेट सामने आई है. Sammobile की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को 13 मई को लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
अप्रैल में आई लॉन्च डेट, मई तक क्यों बढ़ाई गई है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह लीडरशिप में बदलाव हो सकती है. कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में दिखाया था, जिससे इसका डिजाइन रिवील हो चुका है.
यह भी पढ़ें: आ रहा Samsung Galaxy S25 Edge, स्लिम बॉडी और ये होंगे फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है. इसमें 12GB RAM और 256GB व 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है.
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 200MP का हो सकता है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. हैंडसेट 3900mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन 5.84mm मोटा होगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F16 5G की सेल आज, इसमें हैं दमदार फीचर्स, इतनी है कीमत
स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra के बीच लॉन्च हो सकता है. लीक रिपोर्ट्स की माने, तो इसकी कीमत 1,249 यूरो (लगभग 1385 डॉलर/ 1,17,680 रुपये) हो सकती है. ध्यान रहे कि फोन की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
aajtak.in