Samsung Galaxy S23 सीरीज आज होगी लॉन्च, मिलेगा अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S23 Launch Event: सैमसंग अपनी फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में आपको तीन स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे. कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. इसके अलावा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. आइए जानते हैं इस सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी खास डिटेल्स.

Advertisement
Samsung Galaxy S23 सीरीज आज होगी लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर) Samsung Galaxy S23 सीरीज आज होगी लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

Samsung अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज S23 को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन- Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra लॉन्च करेगी. लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में कंपनी अपने अब तक के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy Unpacked 2023 में ना सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि लैपटॉप भी लॉन्च होंगे. इस इवेंट को आप लाइव YouTube पर देख सकते हैं. कंपनी अपने आधिकारिक चैनल पर इसे लाइव स्ट्रीम करेगी. इसके अलावा आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस इवेंट को देख सकेंगे. 

Advertisement

क्या हो सकता है Samsung Galaxy S23 सीरीज में खास? 

लॉन्च से पहले कंपनी ने खुद ही कुछ डिटेल्स से पर्दा उठा दिया है. Samsung Galaxy S23 सीरीज में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी कई बार इसे टीज कर चुकी है.

हालांकि, कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज का टॉप वेरिएंट S23 Ultra में 200MP का कैमरा मिलेगा. ब्रांड इसमें इन-हाउस ISOCELL HP2 सेंसर दे सकती है.

वहीं हार्डवेयर फ्रंट पर बात करें तो स्मार्टफोन्स में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं S23 और S23 Plus में कंपनी 50MP का मेन कैमरा दे सकती है, जो 10MP के टेलीफोटो लेंस और 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है. 

कितनी हो सकती है कीमत? 

वैसे सैमसंग ने स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें कंपनी नए स्मार्टफोन्स को Samsung Galaxy S22 सीरीज के मुकाबले 7 हजार रुपये ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इसका मतलब है कि S23 की कीमत 79,999 रुपये, Galaxy S23 Plus की कीमत 89,999 रुपये और Galaxy S23 Ultra की कीमत 1,14,999 रुपये हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement