लीक हुई Samsung Galaxy S23 सीरीज की कीमत, मिलेंगे दमदार और प्रीमियम फीचर्स, इतना होगा दाम

Samsung Galaxy S23 Price Leak: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. 1 फरवरी को ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा, जिसमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल होंगे. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हुई है. आइए जानते हैं किस प्राइस पॉइंट पर ब्रांड इन्हें लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
Samsung Galaxy S23 सीरीज की कीमत हुई लीक (प्रतीकात्मक तस्वीर) Samsung Galaxy S23 सीरीज की कीमत हुई लीक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

Samsung नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra होंगे. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स लीक हुई हैं. हालांकि, लीक हुई कीमतें भारतीय बाजार की नहीं है, लेकिन इससे हमें भारतीय कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं. 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नए प्रीमियम स्मार्टफोन्स को पुरानी कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है. हालांकि, ऐसा अमेरिकी बाजार के लिए कहा गया है. उम्मीद है कि कंपनी भारतीय बाजार में भी इसी ट्रेंड को फॉलो करेगी. आइए जानते हैं लीक कीमतों की डिटेल्स. 

Advertisement

Galaxy S23 की कीमत कितनी होगी? 

स्मार्टफोन के बेस मॉडल की बात करें, तो Galaxy S23 अमेरिकी बाजार में 799 डॉलर (लगभग 64,950 रुपये) में लॉन्च होगा. ये कीमत फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. कंपनी इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसकी कीमतों की कोई जानकारी नहीं मिली है. 

प्लस वेरिएंट यानी Galaxy S23+ का बेस वेरिएंट भी 8GB RAM के साथ आता है. इसकी कीमत 999 डॉलर हो सकती है. इसी कीमत पर ब्रांड ने Galaxy S22 Plus को भी लॉन्च किया था. स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. साथ ही ब्रांड इसका 512GB स्टोरेज ऑप्शन भी लॉन्च कर सकता है. 

क्या होगा खास? 

भारत में कंपनी इन स्मार्टफोन्स की किस कीमत पर लॉन्च करेगी, ये अभी साफ नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड Samsung Galaxy S23 को 80 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च कर सकता है. कंपनी इन हैंडसेट्स को 1 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. इसमें हमें 200MP का कैमरा लेंस अल्ट्रा वेरिएंट में मिल सकता है. 

Advertisement

वहीं कुछ रिपोर्ट्स आई थी कि सैमसंग अपनी नई सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का मॉडिफाइड वेरिएंट देगा. इसके अलावा स्मार्टफोन्स को चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा, जबकि सिक्योरिटी अपडेट्स 5 साल तक मिलेंगे. इस सीरीज का टॉप वेरिएंट Galaxy S23 Ultra  होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement