Samsung ने आज भारत में अपने Galaxy M51 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 7,000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. इस प्राइस सेगमेंट में ये कई दूसरे स्मार्टफोन्स से मुकाबला करेगा. ऐसा ही एक फोन इस कैटेगरी में Realme X3 भी है. आइए समझते हैं दोनों में अंतर.
डिस्प्ले:
Galaxy M51 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी O डिस्प्ले दिया गया है और Realme X3 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है.
प्रोसेसर:
Galaxy M51 में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Realme X3 पिछले साले के फ्लैगशिप प्रोसेसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है.
रियर कैमरा:
दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. Galaxy M31 के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं, Realme X3 के रियर में 20X हाइब्रिड जूम के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है.
फ्रंट कैमरा:
M51 के फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है और X3 के फ्रंट में 16MP और 8MP के दो कैमरे मिलते हैं.
बैटरी:
Galaxy M51 में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलती है. वहीं, X3 में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh की बैटरी मिलती है.
कीमत:
दोनों ही स्मार्टफोन्स 6GB+128GB और 8GB+128GB वाले दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में आते हैं. M51 के लिए इन वेरिएंट्स कीमत क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Realme X3 के लिए इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 24,999 रुपये और 25,999 रुपये है.
aajtak.in