Samsung Galaxy M36 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, इतनी हो सकती है कीमत, जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy M36 5G Launch Date: सैमसंग जल्द ही एक नया फोन लेकर आ रहा है, जो AI फीचर्स से लैस होगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का होगा. स्मार्टफोन में Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है. अगर आपका बजट 20 हजार रुपये का है, तो इस फोन का इंतजार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Samsung Galaxy M36 Samsung Galaxy M36

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

Samsung Galaxy M36 स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस फोन को 27 जून को लॉन्च करने वाली है, जिसमें आपको दमदार फीचर्स मिलेंगे. ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M35 का सक्सेसर होगा, जो 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

इस हैंडसेट में रिडिजाइन कैमरा मॉड्यूल बैक पैनल पर मिलेगा. फोन में AI फीचर्स भी दिए जाएंगे. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत, कलर और डिटेल्स को शेयर किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें. 

Advertisement

भारत में लॉन्च डेट 

Samsung Galaxy M36 को कंपनी 27 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. इसकी माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लाइव हो गई है. ये स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस हैंडसेट को वेल्वेट ब्लैक, सेरेन ग्रीन और ऑरेंज हेज कलर में लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A35 5G पर सबसे बड़ी कटौती, Amazon India पर इतनी रह गई कीमत

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy M36 में Galaxy M35 के मुकाबले अलग डिजाइन मिलेगा. ब्रांड ने इसका डिजाइन टीज कर दिया है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. हालांकि, इसका कैमरा मॉड्यूल डुअल लेंस प्लस एक अन्य लेंस वाला होगा. स्मार्टफोन की मोटाई 7.7mm होगी. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24+ 5G पर बंपर ऑफर, आधी कीमत पर मिल रहा फोन

Advertisement

स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने डिस्प्ले डिटेल्स की सभी डिटेल्स को रिवील नहीं किया है. ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. 

वहीं फ्रंट में कंपनी 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. फोन में गूगल का सर्किल टू सर्च और दूसरे AI फीचर्स भी मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement