Samsung Galaxy F36 5G भारत में लॉन्च, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy F36 5G Price in India: सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Galaxy F36 5G लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरा सेंसर के साथ आता है. ब्रांड ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इस हैंडसेट को कंपनी ने 20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Samsung Galaxy F36 5G तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. (फोटो- सैमसंग) Samsung Galaxy F36 5G तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. (फोटो- सैमसंग)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

Samsung Galaxy F36 5G भारत में लॉन्च हो गया है. ये कंपनी की F-सीरीज का लेटेस्ट फोन है, जो 20 हजार रुपये के बजट में आता है. इस फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. फोन लेदर फिनिश वाले बैक पैनल के साथ आता है. 

इसमें आपको कई AI फीचर्स- Google Circle to Search और Gemini Live जैसे फीचर्स मिलते हैं. Galaxy F36 5G में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी खास बातें. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy F36 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है. वहीं फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. इस फोन को आप 29 जुलाई से Flipkart से खरीद पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: आधी कीमत पर मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra, Amazon पर ऑफर

फ्लिपकार्ट के अलावा ये स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- कोर्ल रेड, ल्यूक वायलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. ये तीनों ही कलर ऑप्शन लेदर फिनिश के साथ आता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy F36 5G में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. ये स्मार्टफोन 6.7-inch के Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ दिया गया है. स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ Mali-G68 MP5 GPU मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सबसे कम कीमत में मिलेगा Samsung का ये पावरफुल फोन, Prime Day सेल में बंपर ऑफर

फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. 

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ये स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड One UI7 के साथ आता है. इसमें आपको 6 साल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement