सैमसंग ने अपना नया 5G स्मार्टफोन चुपके से इंट्रोड्यूश कर दिया है. ब्रांड का नया 5G फोन Samsung Galaxy A23 5G है. कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. यह हैंडसेट पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल के साथ आता है.
इसे आप चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, वॉइट और ऑरेंज में खरीद सकेंगे. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी ने इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच वाला डिस्प्ले दिया है. सैमसंग ने फोन के प्रोसेसर का नाम नहीं बताया है. आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स.
सैमसंग ने चुपके से इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. सैमसंग ने सिर्फ इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को रिवील किया है. इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है.
Galaxy A23 5G में 6.6-inch का Full HD + IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल वाला है. सैमसंग ने स्क्रीन रिफ्रेश रेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. फोन में चौड़े बेजल देखने को मिलेंगे. इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसका नाम रिवील नहीं किया है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
इसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन मिलेगा. वहीं हैंडसेट में 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फोन 25W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करेगा. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
aajtak.in