Redmi Note 11T भारत में कल होगा लॉन्च, ये हैं संभावित कीमत और फीचर्स

Redmi Note 11T Launch: भारत में 30 नवंबर को Xiaomi अपना नया नोट सीरीज लॉन्च कर रही है. Redmi Note सीरीज के तहत भारत में Redmi Note 11T ही लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Redmi Note 11 सीरीज Redmi Note 11 सीरीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • 30 नवंबर को भारत आ रहा है Redmi Note 11T
  • Redmi Note 11T के तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए जा सकते हैं

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में कल Redmi Note 11T लॉन्च कर रही है. ये 5G स्मार्टफोन है और इस सीरीज को कंपनी ने चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है. हालांकि Redmi Note 11 सीरीज के जितने स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए हैं वो भारत में नहीं लॉन्च होंगे. 

30 नवंबर को कंपनी वर्चुअल लॉन्च इवेंट में Redmi Note 11T भारत में लॉन्च करेगी. इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. Redmi Note 11T के तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स भारत में लॉन्च हो सकते हैं. 

Advertisement

6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी, जबकि टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया जाएगा. कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, मिड वेंरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 20 हजार रुपये हो सकती है. 

Redmi Note 11T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Redmi Note 11T में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाएगी. इसके साथ ही इसमें MediaTek 810 चिपसेट दिया जा सकता है. चूंकि चीन में ये सीरीज लॉन्च हो चुकी है इस वजह से स्पेसिफिकेशन्स क्लियर हैं. 

उम्मीद कम है कि कंपनी  स्पेसिफिकेशन्स में कुछ बदलाव करेगी. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 8 मेगपिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस. जबकि सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

Advertisement

Redmi Note 11T में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W का फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है. Redmi Note 11T में Android 11 बेस्ड MIUI 12 दिया जाएगा.

भारत में Redmi Note सीरीज काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इस बार कंपनी सिर्फ एक वेरिएंट ही लेकर आ रही है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि इस बार Redmi Note सीरीज हिट होगा या नहीं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement