Realme C75 5G लॉन्च, 6000mAh की बैटरी और 32MP का कैमरा, इतने रुपये है कीमत

Realme C75 5G Price in India: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में 5G सर्विस के साथ आता है. Realme C75 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में 32MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
Realme C75 5G Realme C75 5G

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

Realme ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme C75 5G को पेश किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. कंपनी ने इस हैंडसेट को Realme C65 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. ब्रांड ने इस हैंडसेट का 4G वेरिएंट दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था. 

ब्रांड ने अपने लेटेस्ट 5G फोन में LCD HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 32MP कैमरा दिया है. फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Realme C75 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है. वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस हैंडसेट को आप लिली वॉइट, मिडनाइट लिली और ब्लॉसम पर्पल कलर में खरीद सकते हैं. इस हैंडसेट को आप फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन चैनल से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Realme 14T 5G लॉन्च, मिलती है 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, इतने रुपये है कीमत

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme C75 5G में 6.67-inch का LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 625 Nits है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है. 

Advertisement

स्मार्टफोन में 32MP का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x की सेल शुरू, Amazon पर इतने हजार का मिलेगा डिस्काउंट

सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन मोनो स्पीकर के साथ आता है. हैंडसेट का वजन 190 ग्राम के आसपास है. इसमें WiFi 5, Bluetooth 5.3, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement