Realme C73 5G भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh की बैटरी, 32MP कैमरा, ये है कीमत

Realme C73 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट फोन है और इसमें कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. इस हैंडसेट के अंदर 6000mAh की बैटरी और 32MP का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4GB Ram और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
Realme C73 5G Realme C73 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Realme C73 5G है. यह एक बजट फोन है. इसमें 6000mAh की बैटरी,  6.67-inch का डिस्प्ले और 32Megapixel का दिया गया है. इसमें 4GB Ram और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

Realme C73 5G की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है. इस कीमत में 4GB + 64GB ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है. यह हैंडसेट क्रिस्टल पर्पल, Jade Green और Onyx Black कलर में आता है. 

Advertisement

Realme C73 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Realme C73 5G में 6.67-inch HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें यूजर्स को Eye Comfort भी मिलता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. यह फोन 89.97 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है. इसमें 625 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

यह भी पढ़ें: रियलमी ने लॉन्च किया किफायती फोन, ये हैं फीचर्स

Realme के इस हैंडसेट में 6nm octa-core MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ 4GB Ram और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.  IP64 डस्ट और Splash Proof रेटिंग केसाथआता है. यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है. 

Realme C73 5G का कैमरा 

Realme C73 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 32 Megapixel GalaxyCore GC32E2 प्राइमरी सेंसर मिलता है. इसमें एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया है. 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यहां कई कैमरा मोड्स मिलते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 7000mAh की बैटरी, इतनी होगी कीमत

Realme C73 5G की बैटरी 

Realme C73 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. इसमें 5W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से आप दूसरे हैंडसेट को भी चार्ज कर सकेंगे. इस स्मार्टफोन का वजन 197g है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement