QR कोड नहीं, अब सिर्फ अंगूठा लगाकर दुकान पर कर सकेंगे पेमेंट, आ गया नया साउंडबार

ThumbPay नाम का नया प्रोडक्ट लॉन्च हो गया है, जिसमें अंगूठा लगाकर UPI पेमेंट करने की सुविधा है. ये पेमेंट बैंक टू बैंक ट्रांसफर होती है. जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे लोग भी इसकी मदद से पेमेंट कर सकेंगे. कंपनी ने इसको सिक्योर भी बताया है. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
Proxgy ThumbPay पर अंगूठा स्कैन करना होगा. (Photo: Proxgy) Proxgy ThumbPay पर अंगूठा स्कैन करना होगा. (Photo: Proxgy)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

भारत में कई लोगों को स्मार्टफोन से QR Code स्कैन करके UPI पेमेंट करते हुए देखा होगा, लेकिन जिनके पास मोबाइल ना हो वे क्या करें. ऐसे ही लोगों के लिए अब Proxgy स्टार्टअप ने ThumbPay नाम का प्रोडक्ट अनवील किया है, जो बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की मदद से पेमेंट करने की सुविधा देता है. यानी आप सिर्फ अंगूठा लगाकर दुकान, पेट्रोल पंप और शोरूम आदि पर पेमेंट कर सकेंगे.

Advertisement

यह सिस्टम आधार ऑथेंटिकेशन को UPI से कनेक्ट करता है. इसके लिए फोन, कार्ड या वॉलेट को कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी. कस्टमर्स को पेमेंट करने के लिए सिर्फ डिवाइस पर अपना अंगूठा लगाना होगा. 

ThumbPay में पेमेंट का प्रोसेस ? 

ThumbPay से पेमेंट करने के लिए कस्टमर्स को डिवाइस पर अपना अंगूठा लगाना होगा, जिसके बाद उसकी स्कैनिंग होगी. आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) सिस्टम पहले अंगूठे की मदद से शख्स को वेरिफाई करेगा. ऑथेंटिकेशन कंप्लीट होने के बाद UPI सिस्टम बैंक टू बैंक पेमेंट कंप्लीट करेगा. इसके लिए कस्टमर्स को QR Code, स्मार्टफोन और कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. 

सिक्योरिटी और हाइजीन का भी रखा ध्यान

कंपनी ने बताया है कि इस डिवाइस में सर्टिफाइड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया है, जो फ्रॉड डिटेक्शन के साथ आता है. इसमें वेरिफिकेशन्स के लिए एक छोटा कैमरा भी दिया है. इसमें हाइजीन के लिए UV स्टेरेलाइजेशन भी दिया जाता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: GST कट और फ्लिपकार्ट-ऐमेजॉन सेल, ये है AC खरीदने का सही समय, कीमत 21 हजार से शुरू

ThumbPay में QR कोड और NFC पेमेंट का सपोर्ट

डिवाइस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें QR कोड और NFC पेमेंट का सपोर्ट दिया है. UPI साउंडबॉक्स और 4G का सपोर्ट मिलेगा. इसमें वाईफाई कनेक्शन की भी सुविधा है.  

ThumbPay की कीमत

ThumbPay की कीमत करीब 2 हजार रुपये है. यह बैटरी पावर के साथ भी काम कर सकेगा, जिसकी मदद से इसे बड़े शोरूम, छोटी दुकानों और गांवों की दुकानों में भी यूज किया जा सकेगा. 

असल में यह आधार से कनेक्टेड बैंक खाते से सीधे जुड़ता है. इसके बाद कोई भी शख्स जिसका आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक है, वो इस डिवाइस पर अपना अंगूठा लगाकर कर पेमेंट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड के साथ पॉल्यूशन भी बढ़ेगा, सेल में आधी कीमत में खरीद लें एयर प्यूरिफायर

दुकान वालों के लिए कब से होगा उपलब्ध 

जानकारी के मुताबिक, इस डिवाइस ने पायलट ट्रायल को कंप्लीट कर लिया है. अब इसको UIDAI और NPCI की तरफ से कंप्लाइंस चेक मिलना है. एक बार सिक्योरिटी का अप्रूवल मिलने के बाद Proxgy इसे स्टेप बाई स्टेप तरीके से डिस्ट्रीब्यूट करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement