भारत में Proton Mail को बैन किया जा सकता है. दरअसल, कर्नाटक हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि भारत में Proton Mail के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहिए और इसका एक्सेस को भारत में ब्लॉक कर देना चाहिए. यह फैसला एक महिला को अश्लील और अभद्र इमेज भेजने के बाद लिया गया.
दरअसल, बेंगलुरु बेस्ड कंपनी एम मोसेर डिजाइन एसोसिएट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा याचिका दायर की थी. याचिका में आरोप लगाया गया था कि Proton Mail का यूज करके उनकी कंपनी की एक महिला कर्मचारी को अश्लील और अपमानजक ईमेल भेजे गए थे.
Deepfake इमेज भी सेंड की
आगे बताया कि ईमेल के जरिए भेजी गई सामग्री में Deepfake Image भी शामिल थीं. कंपनी ने दावा किया कि इन ईमेल्स के कारण कर्मचारियों को मानसिक प्रताणना का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: मई से WhatsApp बंद करने जा रहा सपोर्ट, इन स्मार्टफोन पर पड़ेगा असर
2024 में केस दर्ज कराया था केस
याचिकाकर्ता ने नवंबर 2024 में केस दर्ज कराया था और कहा था कि जांच का प्रोसेस बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. दरअसल, स्विस कंपनी पर आरोप लगाए गए हैं कि Proton Mail भारतीय जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रही हैं. बताते चलें कि Proton Mail को स्विस कंपनी द्वारा ऑपरेट की जाती है.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
क्या है Proton Mail?
Proton Mail के बारे में आपको बता देते हैं कि इस प्लेटफॉर्म को अपनी स्ट्रांग प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. जानकारी में बताया गया है कि यहां एक अकाउंट को बिना किसी आईडी वेरिफिकेशन्स के 30 सेकेंड में बनाया जा सकता है. कोर्ट ने अपने आदेश में केंद्र सरकार से कहा कि इस Proton Mail को भारत में ब्लॉक कर देना चाहिए.
aajtak.in