Portronics Sound Slick X साउंडबार लॉन्च, मिलेगा 250W का आउटपुट, इतनी है कीमत

Portronics ने अपना नया साउंडबार Sound Slick X 250W लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस 250W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसके साथ कंपनी ने एक वायर्ड सबवूफर भी दिया है, जो आपके पूरे एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाएगा. इसमें आपको रिमोट और टच दोनों तरह के कंट्रोल मिलते हैं. साथ ही कंपनी ने मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Portronics Sound Slick X साउंडबार लॉन्च Portronics Sound Slick X साउंडबार लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

Portronics ने अपनी ऑडियो रेंज को एक्सपैंड करते हुए नया साउंड बार लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Sound Slick X साउंडबार को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को क्लियर और बैलेंस्ड साउंड के लिए डिजाइन किया गया है. ये डिवाइस मैट ब्लैक कलर में आता है और इसे किसी भी रूम में फिट किया जा सकता है. 

Advertisement

Sound Slick X साउंडबार 2.1 चैनल सिस्टम के साथ आता है, जो क्रिस्प डायलॉग और स्ट्रॉन्ग बास ऑफर करता है. साउंडबार के साथ कंपनी ने एक वायर्ड सबवूफर दिया है, जो साउंड आउटपुट को और बेहतर बनाता है. आइए जानते हैं इस साउंडरबार की कीमत और खास बातें.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Portronics Sound Slick X में आपको 250W का साउंड आउटपुट मिलता है. ये डिवाइस मैट ब्लैक कलर के ही आता है. इसमें आपको 2.1 चैनल कॉन्फिग्रेशन मिलेगा. बेहतर बास के लिए इसके साथ सबवूफर दिया गया है, जिसे आप वायर की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं. डिवाइस ब्लूटूथ V5.3 के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Portronics Zifro Review: कम बजट में प्रीमियम हेयर ड्रायर वाला मजा, कितना सही रहेगा खरीदना?

इसमें म्यूजिक, मूवी और न्यूज तीन तरह के EQ मोड मिलते हैं. डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया गया है. इसमें आपको टच कंट्रोल भी मिलता है. ये कंट्रोल्स साउंडबार के ऊपर दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप डिवाइस को रिमोट ना होने पर भी कंट्रोल कर पाएंगे. इसमें ऑक्स, ऑप्टिकल, USB और HDMI कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी इस डिवाइस के साथ एक साल की वॉरंटी दे रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Portronics Freedom Fold 3 Review: एक साथ तीन डिवाइस होंगे चार्ज, बड़े काम का है वायरलेस चार्जर

कीमत और सेल 

Portronics Sound Slick X को आप 7,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. ये साउंडबार का इंट्रोडक्ट्री पाइस है, जिसमें बाद में इजाफा भी हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस कब तक उपलब्ध रहेगा. इस डिवाइस को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से भी खरीद सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement