Sony PlayStation नेटवर्क की सर्विस दोबारा शुरू हुईं, 24 घंटे तक परेशान हुए गेमर्स, जानिए क्या थी प्रोब्लम?

Sony PlayStation नेटवर्क की सर्विस आखिरकार वापस ऑनलाइन लौट आई हैं. सोनी ने कहा कि 24 घंटों के आउटेज की वजह कई गेमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को सोनी प्लेस्टेशन नेटवर्स की सर्विस अचानक ठप हो गईं, जिसके बाद कई हजार प्ले स्टेशन गेमर्स ने शिकायत की थी. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
लॉस एंजिल्स कंवेंशन सेंटर पर इलेक्ट्रोनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो E3 में लोग PlayStation booth के बाहर खड़े दिखे.  (AP Photo/Damian Dovarganes, File) लॉस एंजिल्स कंवेंशन सेंटर पर इलेक्ट्रोनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो E3 में लोग PlayStation booth के बाहर खड़े दिखे. (AP Photo/Damian Dovarganes, File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

Sony PlayStation नेटवर्क की सर्विस आखिरकार वापस ऑनलाइन लौट आई हैं. जापान के ग्रुप सोनी ने कहा कि 24 घंटों के आउटेज की वजह कई गेमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा और इसका असर दुनियाभर में दिखा. अब ये सर्विस वापस लौट आई हैं. 

PlayStation नेटवर्क अब ठीक हो चुका है और अब यूजर्स बिना किसी प्रोब्लम के फीचर्स को ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे. दरअसल, शनिवार को सोनी प्लेस्टेशन नेटवर्स की सर्विस अचानक ठप हो गईं, जिसके बाद कई हजार प्लेस्टेशन गेमर्स ने शिकायत की वे इसके प्लेस्टेशन का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisement

लॉगइन करने में यूजर्स का Error नजर आया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर इस आउटेज का असर दिखा और सभी जगह नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रोब्लम का सामना करना पड़ा. ऐसे में यूजर्स को लॉगइन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा और कई लोगों को Error नजर आया.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग

DownDetector ने भी कंफर्म की जानकारी 

ग्लोबल वेबसाइट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट DownDetector ने भी बताया कि प्लेस्टेशन नेटवर्क पर आउटेज की शुरुआत शुक्रवार की रात से हुई है. X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक यूजर्स ने पोस्ट किया और बताया कि प्लेस्टेशन नेटवर्क डाउन होने की शुरुआत शुक्रवार की रात से हुई.

 

कंपनी ने तुरंत दिया जवाब 

प्लेस्टेशन आउटेज की प्रोब्लम की खबर बहुत तेजी से फैली और उसके बाद Sony ने बताया कि कई यूजर्स को लॉगइन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा . यूजर्स को लॉगइन के दौरान Error का मैसेज आया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing लॉन्च करेगा दो स्मार्टफोन, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स, लीक हुई तस्वीर

नेटवर्क फेल होने की वजह से कई सोनी कंसोल यूजर्स, जिसमें PS4 और PS5 के नाम शामिल हैं उनको मल्टीप्लेयर्स गेम जैसे Fortnite और Call of Duty जैसे गेम्स खेलने से रोक दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement