नकली तो नहीं है आपका स्मार्टफोन? ये सरकारी पोर्टल दिखा देगा पूरा रिपोर्ट कार्ड

How to check if a phone is original? : पुराना या नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं लेकिन फेक और ओरिजनल को लेकर चिंतित हैं. दरअसल, सरकारी पोर्टल संचार साथी पर जाकर स्मार्टफोन का पूरा रिपोर्ट कार्ड देखा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे?

Advertisement
ओरिजनल और फेक स्मार्टफोन को कैसे पहचानें. (Photo: ITG) ओरिजनल और फेक स्मार्टफोन को कैसे पहचानें. (Photo: ITG)

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

लोगों को ठगने के लिए क्रिमिनल्स ने अलग-अलग तरकीब तैयार कर चुके हैं. कई बार तो पुराने मोबाइल की बॉडी बदलकर और उसमें फेक OS डालकर उसके लुक को लेटेस्ट मोबाइल में बदल दिया जाता है. इसके बाद पुराने और सस्ते फोन को महंगे दाम में बेच दिया जाता है.

क्रिमिनल्स अक्सर महंगे फोन को सस्ते दाम में बेचने का दावा करते हैं और कहते हैं कि पैसों की सख्त जरूरत है. इस जाल में बहुत से लोग फंस जाते हैं और पेमेंट कर देते हैं. घर जाकर जब वे फोन को चलाना शुरू करते हैं तो तब उनको पता चलता है कि वह फेक फोन है. 

Advertisement

सरकारी पोर्टल की मदद से करें चेक 

सरकारी पोर्टल संचार साथी की मदद से यूजर्स आसानी से किसी भी स्मार्टफोन का रिपोर्ट कार्ड देख सकते हैं. इसमें वह मोबाइल मैन्युफैक्चरर का नाम, मॉडल नंबर और अन्य डिटेल्स चेक की जा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी Wobble ने लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा

फॉलो करें ये प्रोसेस 

  • संचार साथी पोर्टल पर विजिट करें. 
  • स्क्रॉल डाउन करें, नीचे KYM
  • Know genuineness of your mobile handset नाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. 
  • इसके बाद यूजर्स को कैप्चा एंटर करना होगा और फिर मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.     
  • इसके बाद यूजर्स को नंबर पर आने वाले OTP को एंटर करना होगा. 
  • फिर यूजर्स को हैंडसेट का IEMI नंबर एंटर करना होगा. 
  • एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स के लिए IEMI नंबर जनरेट करने का प्रोसेस अलग-अलग है. 
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डायलपैड को ओपेन करें और वहां *#06# एंटर कर दें. इसके बाद स्क्रीन पर दोनों IMEI नंबर दिखाई देने लगेंगे.
  • iPhone में IMEI नंबर चेक करने के लिए यूजर्स को सेटिंग के अंदर जनरल और फिर About में जाकर स्क्रॉल डाउन करना होगा. 

संचार साथी पोर्टल पर आ जाएगी पूरी डिटेल्स 

Advertisement

संचार साथी पोर्टल पर सारी डिटेल्स एंटर करने के बाद स्क्रीन पर उस मोबाइल का रिपोर्ट कार्ड ओपन हो जाएगा. इसमें मोबाइल बनाने वाली कंपनी, उसका मॉडल नाम आदि दिखाई देगा. इसके बाद उन डिटेल्स को हैंडसेट से मैच कर लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement