Paris Olympics 2024 में दिखा कमाल, पैरालिसिस के बावजूद मशाल लेकर सड़क पर चले ये एथलीट

Paris Olympics 2024 के दौरान एक दिल छूने वाला मूमेंट सामने आया है. यहां फ्रांस के दिव्यांग टेनिस स्टार केविन पिएट भी इस मशाल को लेकर चलते हुए नजर आए. केविन पिएट 10 साल पहले एक हादसे एक हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनका शरीर पैरालिलिस का सामना करना रहा था. ऐसे में खुद खड़े होकर नहीं चल सकते थे. ऐसे में उन्होंने ये कारनामा दिखाकर सभी का दिल छू लिया, उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
टेनिस प्लेयर हैं Kevin Piette (स्क्रीनशॉट, X) टेनिस प्लेयर हैं Kevin Piette (स्क्रीनशॉट, X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से हो चुकी है, जो 11 अगस्त तक चलेगा. इस इवेंट की शुरुआत से पहले कई एथलीट ओलंपिक मशाल को लेकर दौड़े, इस दौरान एक दिल छूने वाला पल भी सामने आया है, जब फ्रांस के दिव्यांग टेनिस स्टार केविन पिएट भी इस मशाल को लेकर दौड़ते हुए नजर आए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

केविन पिएट 10 साल पहले एक हादसे का शिकार हुए थे. इसके बाद उनको पैरालिसिस का सामना करना पड़ा था और वे अपने पैरों पर चल नहीं सकते थे. इसके बावजूद उन्होंने एक बुलंद हौसले की मिशाल पेश की. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केविन पिएट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे एक खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल करके सड़क पर बिना सहारे के चल पा रहे हैं. आइए इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review

सामने आया वीडियो 

Robotic Exoskeleton का लिया सहारा 

केविन पिएट ने ओलंपिक मशाल को लेकर चलने के लिए Robotic Exoskeleton का सहारा लिया. यह एक खास तकनीक है, जो इंसान को कंधों से लेकर नीचे एड़ी तक संभालती है. यह तकनीक किसी भी पैरालिसिस दिव्यांगजन को पैदल चलने की क्षमता प्रदान करती है. यह इंसान की बीमारी को तो खत्म नहीं कर सकता है, लेकिन यह उसे पैदल चलने की खूबी प्रदान करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Budget 2024 में तोहफा, सस्ते होंगे स्मार्टफोन्स और चार्जर, कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान

Robotic Exoskeleton एक खास सिस्टम होता है. इस तरह का सिस्टम कई कंपनियां या स्टार्टअप दुनियाभर में तैयार हो रहे हैं. हालांकि अभी कई कंपनियों का दावा है कि वे इसको तैयार कर चुके हैं, लेकिन वे इसे Error Free बनाना चाहते हैं. वे नहीं चाहते हैं कि पैरालिसिस व्यक्ति को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. यह तकनीक दिव्यांगजनों के लिए एक नया जीवन तक बन सकती है.  

206 देशों के एथलीट हुए शामिल 

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट के दौरान 206 देशों से 10,700 एथलीट शामिल होंगे. यहां 329 इवेंट्स होंगे. यह इवेंट 10 अगस्त तक चलेगा. 11 अगस्त को समापन समारोह है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement