OnePlus अगले हफ्ते भारत में OnePlus Nord CE 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले फोन में दिए जाने वाले मुख्य फीचर्स लीक हो गए हैं. इस फोन में कैसा कैमरा होगा, क्या स्टोरेज होगी और डिजाइन कैसा होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन का डिजाइन पहले लॉन्च किए गए Nord स्मार्टफोन से अलग होगा. हालांकि ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलेगा. ये स्मार्टफोन तीन स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. बॉडी प्लास्टिक की ही होगी.
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और 90Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट होगा. बताया जा रहा है कि Nord CE 5G में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया जाएगा. दो स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज वेरिएंट के साथ इसे पेश किया जा सकता है.
टिप्सटर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा, जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा.
OnePlus Nord CE 5G में 4,500mAh की बैटरी के साथ Warp Charge 30T देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि फोन में एक ही सेल्फी कैमरा होगा या कंपनी इस बार दो सेल्फी कैमरा देगी.
कीमत का जहां तक सवाल है तो इसे कंपनी 25 हजार रुपये के अंदर रखना चाहेगी. क्योंकि OnePlus इन दिनों सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करना बंद कर चुका है. OnePlus 9 सीरीज के तहत कंपनी ने OnePlus 9R भी लॉन्च किया था जिसे मिड रेंज माना जाता है.
aajtak.in