क्या जेल जाने वाले हैं OnePlus के CEO? वजह जान कर होंगे हैरान

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus के CEO पीट लाउ के खिलाफ गिरफ्तारी के ऑर्डर पास हो चुके हैं. पीट लाउ और उनकी कंपनी पर आरोप हैं कि उन्होंने ताइवान में गैर कानूनी तरीके भर्ती प्रोसेस को फॉलो किया है, जिसकी वजह से टेक्नोलॉजी चोरी आरोप है. इसी गंभीर आरोप के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी किए जा चुके हैं.

Advertisement
वनप्लस के सीईओ पेट लाउ. (Photo: Reuters) वनप्लस के सीईओ पेट लाउ. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

OnePlus कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पीट लाउ के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी का आदेश हुआ है. ये ऑर्डर ताइवान प्रोसिक्यूटर्स की तरफ से जारी किए गए हैं. 

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी के CEO पर कई आरोप लगाए गए हैं. इसमें गैर कानूनी बिजनेस और भर्ती में गलत नियमों का पालन किया जा रहा है. 

11 साल से गैर कानूनी नेटवर्क चलाने का आरोप 

Advertisement

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान के शिलिन के डिस्ट्रिक प्रोसिक्यूटर ऑफिस ने पीट लाउ पर 2014 से अब तक एक अवैध नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया गया. इसमें 70 से ज्यादा ताइवानी इंजीनियरों की भर्ती किया गया था. 

ताइवान के नियमों का उल्लंघन किया है 

जांच में पाया गया है कि वनप्लस ने स्थानीय नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके तहत ताइवानी नागरिकों को सरकार की बिना परमिशन के चीनी कंपनियों के साथ काम करने की परमिशन नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 के बाद भारत में आ रहा सस्ता वनप्लस 15R, कंपनी ने किया कंफर्म

दो स्थानीय नागरिकों पर भी आरोप

पीट लाउ की भर्ती प्रोसेस में मदद करने वाले दो स्थानीय नागरिकों पर भी आरोप लगाए गए हैं. आरोप में बताया है कि ये एक्टिविटी उन कानूनों का उल्लंघन करती हैं, जिनका असली मकसद टेक्नोलॉजी को बाहर जाने से रोकना है. असल में ताइवान की इकोनॉमिक्स का बेस सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी इंडस्ट्री हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus Pad Review: क्या iPad से बेहतर है वनप्लस का 'तुरुप का इक्का'?

बीते साल भी लगे थे ऐसे आरोप 

ताइवान के प्रोसिक्यूटर ने इसी तरह के आरोप बीते साल ग्रेस वांग के खिलाफ लगाए थे, जो  Luxshare Precision के चेयरमैन हैं. ये कंपनी Apple के लिए बड़े स्टर पर सप्लाई करती है. 

वनप्लस साल 2014 में शुरू हुआ था. अपने दमदार हार्डवेयर की बदौलत  अपनी जगह लोगों के बीच बनाता चला गया. इसका नाम नेवर सेटल लोगों को काफी पसंद आता. हालांकि साल 2020 में कार्ल पेई ने OnePlus छोड़ दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement