OnePlus 13s की सेल आज, इसमें दमदार फीचर्स और नया बटन, ये है कीमत

OnePlus 13s की आज पहली सेल है, जिसपर बंपर ऑफर भी मिल रहा है. आज दोपहर 12 बजे को पहली सेल है, जहां 5 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इस हैंडसेट में पावरफुल कैमरा और कॉन्पैक्ट साइज मिलता है. इस फोन में 6.32-inch FHD+ 10-bit स्क्रीन दी गई है. आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
OnePlus 13s OnePlus 13s

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

OnePlus ने बीते सप्ताह अपना कॉम्पैक्ट और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस हैंडसेट का नाम OnePlus 13s है. इस हैंडसेट की आज पहली सेल शुरू होने जा रही है, 12 बजे से बाद इसे Amazon India और OnePlus के ऑफिशियल पोर्टल से खरीदा जा सकता है. 

OnePlus 13s की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है, जिसमें  12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इस हैंडसेट पर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में इसकी इफेक्टिव प्राइस 49,999 रुपये हो जाएगी. हालांकि आप चाहें तो पुराना हैंडसेट भी एक्सचेंज कर सकते हैं. 

Advertisement

OnePlus 13s के स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus 13s में 6.32-inch FHD+ 10-bit  AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 1600nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी. इस हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.15mm की है. OnePlus ने अपने इस हैंडसेट मे लेफ्ट साइड पर Customizable Button को शामिल किया गया है. इसकी जगह पहले कंपनी यहां पर अलर्ट स्लाइडर देती थी, लेकिन OnePlus 13s में इसकी जगह पर एक नया बटन दिया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s या OnePlus 13, कौन-सा फोन खरीदना चाहिए आपको?

OnePlus 13s का प्रोसेसर और रैम 

OnePlus 13s के अंदर Snapdragon 8 Elite चिपसेट का यूज किया है. इसमें स्टोरेज को दो वेरिएंट पेश किए गए हैं, जो 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है. यहां 12GB LPDDR5X RAM मिलती है. 

OnePlus 13s का कैमरा सेटअप 

Advertisement

OnePlus 13s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50-Megapixel Sony LYT-700 सेंसर है. सेकेंडरी कैमरा भी  50-megapixel S5KJN5 Telephoto लेंस दिया है, जिसके अंदर 2x Optical Zoom और EIS सपोर्ट दिया है. यह हैंडसेट 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s खरीदें या iPhone 16e? कौन सा रहेगा बेहतर

OnePlus 13s की बैटरी और फास्ट चार्जर 

OnePlus 13s में 5,850mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ यूजर्स को 80W का फास्ट चार्जर मिलेगा. ऐसे में यह हैंडसेट जल्दी चार्ज हो जाएगा. यह हैंडसेट Android 15 OS पर काम करता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement