OnePlus 10 Pro हुआ भारत में टीज, साथ में लॉन्च होगा स्मार्ट टीवी, जानिए डिटेल्स

OnePlus 10 Pro Launch In India: वनप्लस भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके साथ ही कंपनी वनप्लस टीवी भी लॉन्च करेगी. वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
OnePlus 10 Pro OnePlus 10 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • OnePlus 10 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च
  • कंपनी ने ट्विटर पर किया टीज
  • स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हो सकता है स्मार्ट टीवी

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाला है. इस महीने के आखिर में कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में एक स्मार्टफोन को टीज किया है, जो जाहिर तौर पर OnePlus 10 Pro होगा.

कंपनी इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है. यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 12GB तक RAM मिलेगा. टिप्स्टर की मानें तो इस हैंडसेट के साथ कंपनी एक टीवी भी लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 10 Pro के साथ कंपनी OnePlus TV Y1S Pro स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी, जो 43-inch के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा.

चीनी ब्रांड ने हाल में ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस फोन को टीज किया है. हालांकि, कंपनी ने डिवाइस का नाम नहीं लिया है, लेकिन अपने ट्वीट में 10 नंबर को टीज किया है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी टीवी भी लॉन्च कर सकती है, जो 4K डिस्प्ले के साथ आएगा. 

OnePlus 10 Pro में क्या होगा खास

डुअल सिम सपोर्ट वाले OnePlus 10 Pro को ब्रांड चीन में एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च कर चुका है. फोन में 6.7-inch का QHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है. हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आता है, जिसके साथ 12GB तक RAM मिलता है. 

Advertisement

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो शूटर मिलता है.

फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस में 256GB तक का स्टोरेज मिलता है, जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन 80W की वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

OnePlus TV Y1S Pro में क्या होगा खास 

टिप्स्टर की मानें तो वनप्लस का यह टीवी 24W का स्पीकर आउटपुट के साथ आएगा, जो Dolby Atmos सपोर्ट करेगा. इसमें 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलेगा. वनप्लस टीवी एंड्रॉयड 10 (टीवी) पर बेस्ड होगा और इसमें गूगल असिस्टेंट और Alexa दोनों का सपोर्ट मिल सकता है. इसमें डुअल बैंड वाईफाई, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट मिलता है. रेंडर के मुताबिक, इसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन मिलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement