OnePlus फिटनेस बैंड का टीजर जारी, Mi Band 5 को मिलेगी टक्कर

OnePlus अब वेयरेबल मार्केट में एंट्री कर रहा है. कंपनी ने अपने फिटनेस बैंड का टीजर जारी कर दिया है.

Advertisement
OnePlus Band teaser OnePlus Band teaser

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • OnePlus ने शेयर किया फिटनेस बैंड का टीजर, शाओमी को मिलेगी टक्कर
  • OnePlus स्मार्ट बैंड के बाद कंपनी ला सकती है स्मार्ट वॉच

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने फिटनेस बैंड का टीजर जारी कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से OnePlus के फिटनेस बैंड से जुड़ी रिपोर्ट्स आ रही थीं और अब ये कन्फर्म हो चुका है. कंपनी ने इसे लेकर पहला टीजर जारी किया है. 

कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस फिटनेस बैंड को क्या कहा जाएगा या इसमें क्या खासियत होगी. हालांकि कंपनी ने OnePlus Band के लिए Notify Me का ऑप्शन दिया है. भारत में ये फटनेस बैंड जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement

कंपनी द्वारा शेयर किए गए पहले टीजर से इस स्मार्ट बैंड के डिजाइन की एक झलक भी मिली है. वन प्लस इंडिया की वेबसाइट पर भी इसके लिए Notify Me का ऑप्शन एनेबल किया गया है. यहां एक क्विज खेलने का भी ऑप्शन है जिसमें हिस्सा लेकर डिवाइस जीतने का चांस दिया जाएगा. 

गौरतलब है कि OnePlus अब वेयरेबल मार्केट में एंटर करने को तैयार है. कंपनी के सीईओ ने हाल ही में कहा था कि गूगल के Wear OS में काफी इंप्रूवमेंट होना है. कंपनी ने ये भी इशारा किया था कि गूगल के साथ मिल कर कंपनी काम कर रही है. 

OnePlus स्मार्ट बैंड के बाद कंपनी स्मार्ट वॉच के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है. हालांकि वन प्लस स्मार्ट वॉच से लेकर कुछ चीजें क्लियर हैं. कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि स्मार्च वॉच ऐसी होनी चाहिए जिससे आप स्मार्ट टीवी भी कंट्रोल कर सकें.  यानी कंपनी इस तरह का स्मार्ट वॉच लाना चाहती है जो ट्रेडिशनल स्मार्ट वॉच से अलग हो. 

Advertisement

बहरहाल फिलहाल OnePlus Band का लॉन्च डेट सामने नहीं आया है, लेकिन इसे कंपनी एक से दो महीने के अंदर लॉन्च कर सकती है. इसे कंपनी बजट सेग्मेंट में रखेगी जिससे भारत में Xiaomi के Mi Band 5 को कड़ी टक्कर मिलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement