Nothing Phone 1 में नहीं मिलेगी फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, फाउंडर ने बताई वजह, जानिए डिटेल्स

Nothing Phone 1 Specs: नथिंग यानी कुछ नहीं. मगर ये 'कुछ नहीं' वाला नथिंग बल्कि नया स्मार्टफोन ब्रांड है. जल्द ही नथिंग अपना पहला फोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है. मगर इसमें आपको फ्लैगशिप प्रोसेसर नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं क्या कुछ होने वाला इसमें खास.

Advertisement
Nothing Phone 1 के कई फीचर्स कन्फर्म Nothing Phone 1 के कई फीचर्स कन्फर्म

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • Nothing Phone 1 में नहीं मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर
  • कंपनी Snapdragon 778G + चिपसेट देगी
  • इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

स्मार्टफोन मार्केट में एक नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है. हम बात कर रहे हैं Nothing Phone की. भारत, यूरोप समेत कई मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाले इस फोन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कंपनी इस फोन को आईफोन के ऑप्शन के तौर पर लाना चाहती है.

मार्केटिंग में तो ब्रांड को सफलता मिल गई है, लेकिन क्या यूजर्स इसे खरीदेंगे? यह जानना बाकि है. Nothing Phone 1 के कुछ फीचर्स कन्फर्म हो गए हैं. 

Advertisement

12 जुलाई को यह फोन लॉन्च होगा. उससे पहले हमें इसकी अच्छी खासी जानकारी मिल जाएगी. Nothing के फाउंडर Carl Pei ने एक इंटरव्यू के दौरान इसके प्रोसेसर की जानकारी दी है.

फोन में Qualcomm Snapdragon 778G + प्रोसेसर मिलेगा. यह एक मिड रेंज प्रोसेसर है. यानी आपको इसमें फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंश नहीं मिलेगी. 

Nothing Phone 1 में क्यों नहीं मिलेगी फ्लैगशिप परफॉर्मेंस

हालांकि, कंपनी के फाउंडर के पास इस प्रोसेसर को यूज करने की वजह है. उनका मानना है कि भले ही यह चिपसेट सबसे ज्यादा पॉवरफुल ना हो, लेकिन अच्छा क्षमता वाला है. कार्ल की मानें तो इससे फोन में अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी और कीमत भी कम रहेगी.

उनका कहना है कि यह प्रोसेसर रोजमर्रा के सभी जरूरी काम करने सक्षम है. चूंकि यह पावर इफिसिएंट है, इसलिए ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी. Snapdragon 778G + में यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement

Pie की मानें तो क्वालकॉम ने इस प्रोसेसर को खासतौर पर Nothing Phone 1 के लिए ट्यून किया है. ध्यान रहे कि क्वालकॉम Nothing कंपनी में इन्वेस्टर है. इस प्रोसेसर के यूज से फोन की कीमत कम होगी और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. 

वैसे तो यह फोन शुरुआत में इन्वाइट सिस्टम पर उपलब्ध होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसके लिए Reliance Digital के साथ बातचीत में है. इससे ब्रांड ऑफलाइन मार्केट में भी एंट्री कर सकेगा. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. फोन को लोग कितना पसंद करते हैं, ये उसकी कीमत पर निर्भर करेगा.

क्या होंगे फीचर्स? 

अब तक कन्फर्म डिटेल्स की बात करें तो यह Nothing Phone में Snapdragon 778G + प्रोसेसर मिलेगा. फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें OLED पैनल दिया जाएगा, जिसमें साइड पंच होल होगा.

फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, रिवर्स चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग मिलेगी. इसमें एक ट्रांसपैरेंट बैक होगा, जिसमें काफी ज्यादा LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement