WhatsApp का कमाल, अब लैपटॉप से भी होगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, आ गया नया अपडेट

WhatsApp Call On Windows Laptop: क्या आप भी एक विंडोज यूजर हैं और वॉट्सऐप कॉलिंग की सुविधा अपने लैपटॉप पर चाहते हैं? आपकी ये ख्वाहिश Meta ने सुन ली है और इसे पूरा भी कर दिया है. यानी Meta ने विंडोज यूजर के लिए WhatsApp ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
WhatsApp ने विंडोज यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप WhatsApp ने विंडोज यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म को आप Windows, Android और iOS तीनों ही प्लेटफॉर्म पर यूज कर सकते हैं. Windows यूजर्स लंबे वक्त से शिकायत कर रहे थे कि उन्हें वॉट्सऐप कॉलिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है. 

एंड्रॉयड और iOS पर तो यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिलता है. मगर WhatsApp Web या वॉट्सऐप के विंडोज ऐप पर अब तक ये ऑप्शन नहीं मिलता था. Meta ने इसका नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें विंडोज पर भी यूजर्स को WhatsApp Calling की सुविधा मिलेगी. 

Advertisement

WhatsApp का नया ऐप लॉन्च

इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी ग्रुप वीडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़ सकते हैं. इसके अलावा नए ऐप में यूजर्स को 32 लोगों के साथ डेस्कटॉप से ऑडियो कॉल करने की सुविधा मिलेगी. यानी अब यूजर्स डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वॉट्सऐप ऐप यूज करके ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, लेकिन ये फीचर फिलहाल आपको वेब वर्जन पर नहीं मिलेगा. 

इस फीचर की जानकारी देते हुए Mark Zuckerberg ने लिखा, 'विंडोज के लिए नया वॉट्सऐप ऐप लॉन्च कर रहा हूं. अब आप 8 लोगों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल्स और 32 लोगों को ऑडियो कॉल इस ऐप की मदद से कर सकते हैं.'

कॉलिंग के अलावा क्या होंगे फायदे?

वॉट्सऐप का मालिकाना अधिकार अब Meta के पास है. Meta की मानें तो अब वॉट्सऐप पहले के मुकाबले तेजी से डेस्कटॉप पर लोड होगा. नया ऐप्लिकेशन ऐसे इंटरफेस पर तैयार किया गया है, जो विंडोज और वॉट्सऐप यूजर्स के लिए फैमिलियर है. 

Advertisement

मेटा ने कहा, 'नई मल्टी-डिवाइस कैपेबिलिटी को इंट्रोड्यूस करते हुए, हमने यूजर्स के फीडबैक को सुना है और इसकी लोडिंग को तेज करने के लिए बदलाव किए हैं. नए ऐप में डिवाइसेस की बेहतर सिंकिंग, लिंक प्रीव्यू और स्टिकर्स जैसे नए फीचर्स भी मिलेंगे.'

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने बताया कि वह अपनी लिमिट्स को वक्त के साथ आगे बढ़ाती रहेगी, जिससे यूजर्स हमेशा अपने दोस्तों और फैमिली से कनेक्ट रह सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement