Netflix देखना होगा और भी सस्ता, कंपनी ने बनाया नया प्लान, 149 रुपये से भी कम होगा प्राइस?

Netflix Cheaper Plans: नेटफ्लिक्स जल्द ही आपको बेहद कम दाम पर सब्सक्रिप्शन ऑफर कर सकता है. हालांकि, इसके लिए आपको बार-बार ऐड्स देखने को मिलेंगे. कंपनी इस तरह के नए प्लान्स को टेस्ट कर रही है, जो जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Netflix Netflix

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • Netflix लॉन्च कर सकता है बेहद सस्ते प्लान्स
  • फिलहाल भारत में 149 रुपये से शुरू है सब्सक्रिप्शन
  • सस्ते प्लान्स में वीडियो के साथ देखने पड़ेंगे ऐड्स

Netflix का सब्सक्रिप्शन बहुत से लोग लेना चाहते हैं, लेकिन बजट में प्लान्स न होने की वजह से बहुत से यूजर्स को एक दूसरे प्लान शेयर करते हैं. हाल में खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स इस सुविधा को बंद करने पर विचार कर रहा है. वैसे तो भारत में नेटफ्लिक का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है, लेकिन कंपनी नए प्लान्स बना रही है.

Advertisement

Netflix जल्द ही अपने सब्सक्राइबर्स को अफोर्डेबल प्लान्स का तोहफा दे सकता है. इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ Reed Hastings ने दी है. उन्होंने बताया है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नए ऐड-सपोर्ट प्लान्स पर काम कर रही है, जो कंपनी के मौजूदा प्लान्स से कम कीमत पर आएंगे.

अभी तक नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड्स नहीं दिखाता है, लेकिन यूजर्स को सस्ते प्लान देने के लिए कंपनी इस पर काम कर रही है. इस मामले में कंपनी के सीईओ ने जानकारी दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

क्या है कंपनी का प्लान?

Reed Hastings ने बताया कि जो लोग नेटफ्लिक्स को फॉलो करते हैं, उन्हें पता है कि हम ऐड्स की कॉम्प्लेक्सिटी के विरोध में है और सब्सक्रिप्शन की सिंपलीसिटी का सपोर्ट करते हैं. उन्होंने प्री-रिकॉर्डेड कॉन्फ्रेंस में बताया, 'लेकिन मैं जितना इस चीज का फैन हूं उतना ही मैं कंज्यूमर्स चॉइस का भी फैन हूं, और जो लोग कम कीमत पर ऐड्स को बर्दाश्त कर सकते हैं, उनके लिए यह काफी मायने रखता है.'

Advertisement

इसका साफ मतलब है कि कंपनी आने वाले दिनों में अफोर्डेबल प्लान्स लॉन्च कर सकती है. इन प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को ऐड्स भी देखने को मिलेंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी इस तरह के प्लान ऑफर करता है. फिलहाल कंपनी भारत में अफोर्डेबल प्राइस पर सब्सक्रिप्शन दे रही है. 

क्या हैं भारत में Netflix Plan की कीमत? 

भारत में Netflix mobile plan की शुरुआत 149 रुपये से होती है. पहले यह प्लान 199 रुपये में आता था और कंपनी ने हाल में ही इसकी कीमत घटाई है. हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स फोन या टैबलेट पर 480P रेज्योलूशन वाले वीडियोज ही देख सकते हैं. Netflix का बेसिक प्लान 199 रुपये में आता है.

इस प्लान में आप किसी एक मोबाइल, टैबलेट, कम्प्यूटर या टीवी स्क्रीन पर प्लेटफॉर्म को यूज कर सकते हैं. वहीं Netflix के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स एक ही वक्त पर दो अलग अलग डिवाइस पर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूज कर सकते हैं.

कंपनी का स्टैंडर्ड प्लान 649 रुपये की कीमत पर आता था. अब आखिर में प्रीमियम प्लान की बात करें तो अब यह 649 रुपये में आता है, जो पहले 799 रुपये में आता था. इस प्लान में यूजर्स 4K+HDR रेज्योलूशन पर वीडियो देख सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स चार अलग-अलग डिवाइस पर नेटफ्लिक्स को यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement