Valentine's Day गिफ्ट पड़ गया भारी! मुंबई की महिला ने गंवा दिए 3.68 लाख, जानें कैसे हुआ ऑनलाइन स्कैम

Valentine's Day गिफ्ट के नाम पर स्कैम का मामला सामने आया है. इस स्कैम की वजह से मुंबई की रहने वाली एक महिला ने 3.68 लाख रुपये गंवा दिए. इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक फ्रॉडस्टर ने उनके साथ वैलेंटाइन डे गिफ्ट स्कैम किया है. यहां पर आपको इस घटना की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
वैलेंटाइन डे गिफ्ट के नाम स्कैम (प्रतीकात्मक फोटो) वैलेंटाइन डे गिफ्ट के नाम स्कैम (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

Valentine's Day पर लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए आइडिया खोजते रहते हैं. लेकिन, गिफ्ट के चक्कर में फंस कर एक महिला ने 3.5 लाख रुपये से ज्यादा गंवा दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 51 साल की मुबंई की महिला के साथ ये स्कैम हुआ है. 

रिपोर्ट के अनुसार, महिला की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति से हुई. उस व्यक्ति ने महिला को वैलेंटाइन डे गिफ्ट सेंड करने की बात कही. व्यक्ति ने अपने आपको Alex Lorenzo को बताया. महिला की उससे मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई. 

Advertisement

पार्सल लेने के लिए मांगे गए पैसे

व्यक्ति ने महिला को बताया कि उसने वैलेंटाइन डे गिफ्ट भेजा है. इसके लिए उसे पार्सल मिलने के बाद 750 यूरो देने होंगे. पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने ये भी बताया कि उसके बाद उसे कूरियर कंपनी का मैसेज मिला कि पार्सल लिमिट से ज्यादा हैवी है. 

इस वजह से महिला को एडिशनल 72 हजार रुपये देने होंगे. कूरियर कंपनी ने दोबारा महिला से कॉन्टैक्ट किया और कहा कि पार्सल बैग में यूरोपियन करेंसी नोट्स मिले हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के केस से बचने के लिए फिर से 2,65,000 रुपये की डिमांड की गई जिसे महिला ने दे दिया. 

फोटो पोस्ट करने की धमकी 

इसके बाद दोबारा जब महिला से पार्सल लेने के लिए 98 हजार रुपये मांगे गए तो उन्हें कुछ गलत लगा. पैसे ना देने पर Alex Lorenzo ने उनको धमकी देनी शुरू कर दी कि वो महिला की फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा और उनके फैमली मेंबर्स के साथ भी शेयर कर देगा. 

Advertisement

फिर महिला को फ्रॉड का पता चला और उसने अपने पास के थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई. आपको बता दें कि इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वजह से ऐसे किसी भी गिफ्ट के लालच में आकर स्कैमर्स को पैसे ना दें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement