दिल्ली से दुबई ड्रामे के बाद, अब मुकेश अंबानी की कंपनी के पास पहुंचा JioHotstar

JioHotstar Domain: दिल्ली से दुबई तक का सफर कर चुका JioHotstar.com डोमेन आखिरकार रिलायंस के पास पहुंच गया है. रिलायंस की सब्सिडियरी Viacom 18 Media के पास इस डोमेन का अधिकार है. हालांकि, कंपनी को इस डोमेन का अधिकार कैसे मिला इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. ये डोमेन जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर के साथ चर्चा में आया था.

Advertisement
JioHotstar डोमेन का अधिकार अब रिलायंस के पास है. JioHotstar डोमेन का अधिकार अब रिलायंस के पास है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

कई दिनों के ड्रामे के बाद आखिरकार JioHotstar.com डोमेन का मालिकाना हक रिलायंस को मिल गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी Viacom 18 Media के पास JioHotstar.com का अधिकार है. ये डोमेन अब मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 के नाम पर रजिस्टर है. 

WHOis वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक JioHotstar 20 सितंबर 2024 को रजिस्टर हुआ है और 26 सितंबर 2026 तक इसकी वैधता है. ये रिकॉर्ड 2 दिसंबर 2024 को आखिरी बार अपडेट किया गया था. 

Advertisement

किसके पास है JioHotstar.com का अधिकार?

वेबसाइट ने मनीष पेन्यूली को रजिस्ट्रेंट, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल कॉन्टैक्ट के लिए लिस्ट किया है. मनीष को Viacom 18 के प्रतिनिधि के तौर पर यहां लिस्ट किया गया है. इससे पता चलता है कि JioHotstar.com डोमेन का अधिकार पूरी तरह से अब रिलायंस ग्रुप के पास है. 

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, 200 रुपये से कम है कीमत और डेली 2GB डेटा

पिछले कुछ दिनों में इस डोमेन को लेकर बहुत ड्रामा हुआ है. जियो सिनेमा और Disney+ Hotstar के मर्जर के तारीख करीब आते ही ये डोमेन भी चर्चा में आया था. शुरुआत में इस डोमेन को दिल्ली के एक इंजीनियर ने खरीदा था, जिसने इस पर एक ओपन लेटर भी लिखा हुआ था. 

पिछले महीने खूब हुआ था ड्रामा

इंजीनियर ने साफ कहा था कि वो इस डोमेन को रिलायंस को देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए उन्हें उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च उठाना होगा. हालांकि, बाद में इस डोमेन को दुंबई के दो बच्चों की एक संस्था ने खरीद लिया. उन्होंने इस डोमेन को रिलायंस को दान में देने का विकल्प भी रखा था. रिलायंस तक ये डोमेन कैसे पहुंचा है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक OTP से मिल जाएगी तीन महीने की कॉल हिस्ट्री, Jio यूजर्स रहें सावधान

हालांकि, जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर के साथ ही रिलायंस ने एक नया डोमेन लाइव किया. कंपनी ने इस मर्जर के बाद JioStar.com डोमेन को लाइव किया. इस वेबसाइट पर स्टार के तमाम चैनल्स के पैक्स की डिटेल्स दी गई है. 

Jio Cinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के साथ सबसे बड़ा सवाल इन दोनों प्लेटफॉर्म के कंटेंट को लेकर सामने आया. अभी तक कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि ये दोनों ही प्लेटफॉर्म पहले की तरह अलग-अलग काम करते रहेंगे या फिर इन्हें मर्ज किया जाएगा. दोनों के एक्सेस, सब्सक्रिप्शन और कंटेंट को लेकर भी कोई नया अपडेट नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement