सर्दियां आ चुकी हैं और बहुत से लोगों को गर्मा-गर्म खाना खाने की आदत होती है. आज हम आपको एक स्मार्ट टिफिन के बारे में बताने जा रहे हैं. ये स्मार्ट टिफिन कई बेहतरीन फीचर्स और खूबियों के साथ आता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
हम बात कर रहे हैं Milton Smart Electric Tiffin की. ये टिफिन कई खास फीचर्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 300ml के तीन बॉक्स मिलते हैं, जिनमें खाने को पैक किया जा सकता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है.
ये भी पढ़ेंः बिस्तर को हीटर से भी ज्यादा गर्म कर देती है ये बेडशीट, इतनी है कीमत, Amazon पर मिल रही छूट
Milton Smart Electric Tiffin की खूबियों की बात करें तो इसमें खाना गर्म करने का सिस्टम है, जिसे घर के बाहर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें यूएसबी केबल का सपोर्ट मिलता है.
Milton Smart Electric Tiffin ऐप इनेबल फीचर के साथ आता है. इसका मतलब है कि यह ऐप को सपोर्ट करता है. इस ऐप की मदद से यूजर्स इसे वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं. यूजर्स वॉयस कमांड देकर खाना गर्म कर सकते हैं. यह Alexa और Google Voice Assistants के साथ कंपेटेबल है. इसमें हीट शेड्यूल करने का ऑप्शन दिया है.
Milton Smart Electric Tiffin में GeoTag फीचर है. इसे इनेबल करने के बाद जैसे ही आप टिफिन के करीब आएंगे तो टिफिन geographical लोकेशन का अंदाजा लगाकर आपका खाना गर्म कर देगा. यूजर्स चाहें तो ऐप की मदद से भी खाना गर्म करना शेड्यूल कर सकते हैं या फिर समय सेट कर सकते हैं.
aajtak.in