पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- Facebook, Twitter और Messenger चीन में ऑपरेट नहीं करते. LinkedIn ही एक ऐसा बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो चीन में ब्लॉक्ड नहीं है. हालांकि, अब ये बदलने वाला है क्योंकि, माइक्रोसॉफ्ट ने चीन से लिंक्डइन को हटाने की घोषणा कर दी है.
चीन में प्रोफेशनल सोशल मीडिया नेटवर्क को करीब सात साल पहले लॉन्च किया था. अब इसे वहां से हटाने का फैसला माइक्रोसॉफ्ट ने इसलिए लिया है कि क्योंकि वहां के अधिकारियों ने इंटरनेट सेक्टर पर अपने नियंत्रण को और कड़ा कर दिया है.
LinkedIn ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि इस साल के अंत तक कंपनी प्लेटफॉर्म को एक स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन से रिप्लेस करेगी. इस वर्जन को InJobs कहा जाएगा. इसका फोकस केवल जॉब पर होगा और इसमें सोशल फीड या शेयर का ऑप्शन नहीं मिलेगा.
लिंक्डइन ने कहा 'हमें चीनी मेंबर्स को जॉब्स ढूंढने में मदद करने में सफलता मिली. लेकिन, इसी स्तर की सफलता शेयर करने जैसे सामाजिक पहलुओं पर नहीं मिली.' प्लेटफॉर्म ने ये भी कहा कि हमें चीन में ज्यादा चैलेंजिंग ऑपरेटिंग एनवायरमेंट और ज्यादा कंप्लायंस रिक्वायरमेंट्स का भी सामना करना पड़ रहा है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी इंटरनेट रेगुलेटर ने माइक्रोसॉफ्ट से कंटेंट को बेहतर तरीके से मॉडरेट करने के लिए कहा था. रिपोर्ट के अनुसार लिंक्डइन ने चीन में कुछ US जर्नलिस्ट को ब्लॉक किया था. साथ ही कुछ एकेडेमिक्स और रिसर्चर्स ने भी उनके अकाउंट को ब्लॉक किए जाने की शिकायत की थी.
aajtak.in