Microsoft Edge में अब मिलेगा न्यू Copilot Mode, कम बजट में बना सकेंगे विदेश घूमने का प्लान

Microsoft Edge ब्राउजर में एक नया मोड शामिल किया गया है, जिसे Copilot Mode नाम दिया गया है. यह एक AI पावर्ड मोड है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से एक ही जगह पर सभी ओपेन टैब्स पर सर्चिंग कर सकते हैं और डिटेल्स हासिल कर सकते हैं. यहां वे अपने लिए बुकिंग आदि भी कर सकते हैं. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Microsoft Edge में Copilot Mode शामिल हुआ. Microsoft Edge में Copilot Mode शामिल हुआ.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

Microsoft ने अपने Edge ब्राउजर में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद यूजर्स को ब्राउजर के न्यू Copilot Mode मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स को AI ब्राउजर का एक्सपीरियंस मिलेगा. अभी यह शुरुआत टेस्टिंग फेज में हुई है.  

AI पावर्ड मोड का यूज करके  Copilot की मदद से आप सभी ओपेन टैब्स में सर्चिंग कर सकेंगे और अपने टास्क को कंप्लीट कर सकेंगे. यहां आप एक ही कमांड से होटेल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग आदि कर सकेंगे. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Copilot चैटबॉट को आपके नए टैब पेज पर लाता है. 

Advertisement

सभी ओपेन टैब्स का कंपेरेशन कर सकते हैं

Copilot की मदद से अपने सभी ओपेन टैब देखने को कह सकते हैं और उनमें कंपेरेशन को कर सकते हैं. ऐसे में आप किराये और चार्जेस आदि की तुलना कर सकते हैं. यह आपको प्रोडक्ट की ब्रीफिंग तक प्रोवाइड करा सकता है. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर की वॉर्निंग, आपकी पर्सनल बातें कंपनी सबूत के तौर पर कर सकती है पेश

Copilot Mode की मदद से यूजर्स को फायदा होगा 

Microsoft Edge में Copilot पर इंफोर्मेशन खोजने या प्रोडक्ट का कंपेरेशन करने के लिए वॉयस नेविगेशन का भी सपोर्ट मिलता है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Microsoft आने वाले दिनों में आपकी अनुमति से Copilot को आपके Edge ब्राउजर की हिस्ट्री और क्रेडेंशियल तक का एक्सेस देने का प्लान बना रहा है. इस दौरान कंपनी प्राइवेसी का भी ध्यान रखेगी. 

Advertisement

ऑप्शनल होगा Copilot Mode 

Microsoft Edge में मिलने वाला यह AI पावर्ड फीचर ऑप्शनल होगा, यानी जो यूजर्स इसका फायदा नहीं उठाना चाहते हैं वे इसे चाहें तो बंद कर सकते हैं. जो यूजर्स Copilot की मदद से ब्राउजिंग नहीं करना चाहता हैं, वे अपने ब्राउजर में उसको बंद कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का बिल था ₹20 लाख... इस महिला ने ChatGPT से करवा लिया आधा!

Copilot Mode सर्विस को एक्सपेरिमेंटल बताया 

Microsoft ने Copilot Mode सर्विस को एक्सपेरिमेंटल फीचर बताया है जो वक्त के साथ-साथ डेवलप हुआ है. यहां ये बताते चलें कि यह सिर्फ सीमित समय के लिए मुफ्त है और कुछ ही फीचर्स का एक्सेस मुफ्त में मिलेगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement