Meta की बड़ी तैयारी, अमेरिकी सैनिकों के लिए तैयार करेगा हाईटेक हेलमेट और चश्मे

Meta के तैयार किए गए हाईटेक हेलमेट और चश्मे को जल्द ही अमेरिका सेना के सैनिक पहने नजर आएंगे. Meta ने इसके लिए Anduril Industries के साथ पार्टनरशिप की है. दरअसल, Anduril Industries डिफेंस इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
US Army US Army

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta अब डिफेंस इंडस्ट्री में एंट्री की तैयारी कर रही है. आने वाले दिनों में अमेरिकी सैनिक जल्द ही Meta के तैयार किए गए हाईटेक हेलमेट और चश्मे पहने हुए नजर आएंगे. इन हेलमेट और चश्मे के अंदर कई हाइटेक फीचर्स नजर आएंगे.  

Meta ने इसके लिए Palmer Luckey की डिफेंस फर्म Anduril Industries के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों कंपनियां मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम करेंगी, जिसको EagleEye नाम दिया गया है. इसके लिए करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की साझेदारी हुई है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta और Anduril द्वारा तैयार किए गए हाई टेक हेलमेट ग्लासेस और अन्य वियरेबल प्रोडक्ट को तैयार करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन डिवाइसों में सेंसर लगे होंगे, जो सैनिकों को बेहतर विजन और हियरिंग पावर देगी. यहां तक की ऑब्जेक्ट की मूमेंट को भी रिकॉर्ड कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

Palmer Luckey ने किया पोस्ट 

Palmer Luckey  की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पुराना नाम X) पर Palmer Luckey ने पोस्ट किया. पोस्ट में बताया है कि Meta और Anduril ने पार्टनरशिप की है, जो दुनिया के बेस्ट AR और VR सिस्टम को अमेरिकी सेना  तक पहुंचाने का काम करेगा.  

ड्रोन का आसानी से चलेगा पता 

Meta और Anduril की पार्टनरशिप के तहत तैयार किए जा रहे डिवाइस से अमेरिकी सैनिक उड़ते हुए ड्रोन को दूर से ही डिटेक्ट कर सकते हैं या अपने छिपे हुए टारगेट का पता लगा सकते हैं. ये ग्लास ग्राउंड पर मौजूद ऑब्जेक्ट का डिस्टेंस भी बताने का काम करेंगे.  

Advertisement

AI वेपेन्स के साथ होंगे इंटीग्रेटेड 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिकों के पास मौजूद ये टूल्स AI पावर्ड वेपेन्स सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड होंगे. Anduril सैनिकों के लिए इंस्ट्रूमेंट बनाएगी और Meta उसमें अपनी टेक्नोलॉजी को शामिल करेगी. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का Tech कंपनियों पर तगड़ा वार... अमेरिका से बाहर बनने वाले iPhone समेत सभी स्मार्टफोन पर लगेगा 25% टैरिफ

Anduril Industries ने बनाए हैं कई प्रोडक्ट 

Anduril Industries, डिफेंस की दुनिया में हाईटेक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. इस फर्म की खासियत AI की मदद से ऑटोनोमस सिस्टम तैयार करना है, जो Air, Land, Sea और Cyberspace में काम आते हैं. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement