Meta ने न्यू स्मार्ट ग्लासेस को अनवील कर दिया है, जो देखने में बहुत ही स्टाइलिश लग रहे हैं. इस बार मार्क जकरबर्ग की कंपनी Meta ने Oakley के साथ पार्टनरशिप की और स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च किया है.
ये स्मार्ट ग्लासेस कई अच्छे फीचर्स और लुक्स के साथ आते हैं. इसमें यूजर्स को 3K वीडियो कैप्चर का सपोर्ट मिलेगा. इसमें फ्रंट पर कैमरा और ओपेन इयर स्पीकर्स भी मिलेंगे, जिनकी मदद से कॉल्स पर बातचीत की जा सकती है और म्यूजिक का एक्सपीरियंस भी कर सकेंगे.
इतनी रखी है कीमत
Limited-edition Oakley Meta HSTN मॉडल की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (करीब 43,204 रुपये) है, जिसका प्री ऑर्डर 11 जुलाई से शुरू होगा. अन्य Oakley model की शुरुआती कीमत 399 अमेरिकी डॉलर (करीब 34,546 रुपये) होगी, जिनकी सेल इन गर्मियों के बाद से शुरू होगी.
मार्क जकरबर्ग ने किया पोस्ट
मार्क जकरबर्ग ने किया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पोस्ट किया है, इसमें उन्होंने नए स्मार्ट ग्लासेस का स्वैग दिखाया है. यहां उन्होंने लेटेस्ट लाइनपअप के स्मार्ट ग्लास को पहनकर एक अपनी एक पिक्चर शेयर की है. साथ ही उन्होंने न्यू ग्लासेस की भी अलग-अलग पिक्चर शेयर की है.
Oakley model के फीचर्स
Meta Ray-Ban Glasses की तरह ही Oakley model के अंदर भी कई फीचर्स को शामिल किया है. इनके साथ हैंडसेट को कनेक्ट करना होता है, जिसके बाद ग्लासेस की मदद से म्यूजिक सुन सकेंगे और कॉल रिसीव कर सकेंगे. यहां Meta AI के साथ चैट भी कर सकेंगे.
Meta Ray-Bans की तुलना में डबल बैटरी बैकअप
Meta और Oakley की पार्टनरशिप के तहत न्यू ग्लासेस को काफी खास बनाया गया है. इनके अंदर IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस का फीचर मिलता है. इसके अंदर Meta Ray-Bans ग्लासेस की तुलना में डबल बैटरी बैकअप मिलता है.
Meta-Oakley में इन बिल्ट कैमरा
Meta-Oakley ग्लासेस के अंदर यूजर्स को बिल्ट इन कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स 3K वीडियो को कैप्चर कर सकता है.
नए फ्रेम भी मिलेंगे
न्यू स्मार्ट ग्लासेस पांच नए Oakley Frame और लेंस कॉम्बो के साथ आते हैं, हालांकि इसके लिए एक्स्ट्रा कॉस्ट भी देनी पड़ती है. फ्रेम कलर्स के रूप में Warm Grey, Black, Brown Smoke और Clear हैं.
aajtak.in