LG ने लॉन्च की AC और फ्रिज की नई रेंज, बिजली का बिल आएगा कम, जानिए कीमत और फीचर्स

LG AC price in India: एलजी ने भारत में एसी और फ्रिज की नई रेंज लॉन्च कर दी है. बेहतर इफिसियंसी और एआई फीचर वाले इन प्रोडक्ट्स में कंपनी ने कई नए फीचर दिए हैं. ब्रांड का कहना है कि पुराने प्रोडक्ट्स के मुकाबले नए एसी के यूज पर बिजली का बिल कम आएगा.

Advertisement
LG AC LG AC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • LG ने भारत में लॉन्च किए नए AC और फ्रिज
  • कंपनी का दावा, कम आएगा बिजली का बिल
  • मिलते हैं एआई टेक्नोलॉजी समेत कई नए फीचर्स

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने होम अप्लायंस की नई रेंज लॉन्च कर दी है. ब्रांड ने एयर कंडीशनर, वियरेबल एयर प्यूरिफायर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, वाटर प्यूरिफायर और कई दूसरे प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए हैं. इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स कंपनी की AI LG ThinQ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

ब्रांड की मानें तो इस टेक्नोलॉजी का उद्देश्य मशीन को इंटेलिजेंट बनाना और कस्टमर्स की रोजमर्रा की लाइफ को बेहतर और आसान करना है. एलजी का नया एयर कंडीशनर यानी एसी AI बेस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमें आपको मल्टीपल इन-बिल्ट सेंसर्स मिलते हैं.

Advertisement

कंपनी ने अपने एसी में डुअल रोटेटरी कंप्रेशर दिया है. कंपनी का दावा है कि उसके एयर कंडीशनर ऑप्टिमल कूलिंग ऑटोमेटिक प्रदान करते हैं. इसके लिए डिवाइस में लगे सेंसर ऑटोमेटिक एनालाइज करते हैं. 

क्या है LG के नए AC में खास? 

LG VIRAAT Super एक 5 स्टार रेटिंग वाला एसी है, जो 5.2 ISEER रेटिंग और बेहतर इफिसियंसी के साथ आता है. यह एसी कन्वर्टिबल 5 स्टार एसी के मुकाबले 11 परसेंट बेहतर है. बता दें कि कन्वर्टिबल 5 स्टार एसी 4.7 ISEER रेटिंग के साथ आते हैं.

कंपनी का दावा है कि एयर कंडीशनर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह कम पावर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिजली का बिल भी कम आता है. LG VIRAAT AC  में 35 परसेंट बड़ी आउटडोर यूनिट मिलती है, जो हीट एक्सचेंज को ऑप्टमाइज करती है और ज्यादा गर्मी में भी बेहतर तरीके से काम करती है. एलजी के एसी की कीमत 65,990 रुपये से शुरू है. 

Advertisement

एलजी रेफ्रिजरेटर भी हुआ लॉन्च 

ब्रांड ने साल 2022 की साइड-बाय-साइड और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर की रेंज भी लॉन्च की है, जो फ्लैट डिजाइन और लोडेड मैटेलिक डेकोरेशन के साथ आता है. रेफ्रिजरेटर में आपको E-micom मिलता है, जो यूजर्स को फ्रिज खोले बिना टेम्परेचर कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है. इसकी कीमत 43,999 रुपये से शुरू है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement