LG ने लॉन्च की नई AC रेंज, मोबाइल से भी कर सकेंगे कंट्रोल, इतने रुपये से शुरू है कीमत

LG 2024 AC Price: गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ रही है और ऐसे में बहुत से लोग नया AC खरीदने की प्लानिंग में जुट गए हैं. अगर आप भी नया AC खरीदना चाहते हैं, तो LG ने अपना लेटेस्ट लाइन-अप इंट्रोड्यूस कर दिया है. कंपनी ने 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की क्षमता वाले कई AC लॉन्च किए हैं. इसमें विंडो और स्प्लिट AC दोनों ही आते हैं. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

Advertisement
LG AC 2024 लाइन-अप में 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC आते हैं. LG AC 2024 लाइन-अप में 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC आते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो LG ने अपने लेटेस्ट लाइनअप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने LG AC के 2024 के लाइनअप को पेश किया है. कंपनी ने कई नए AC मॉडल को इंट्रोड्यूस किया है, जो एनर्जी मैनेजर फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर की मदद से कूलिंग कॉम्प्रोमाइज किए बिना ही कम एनर्जी खर्च होगी. 

Advertisement

ब्रांड के लेटेस्ट AC को कंपनी के LG ThinQ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. लेटेस्ट AC की रेंज 1 टन, 1.5 टन और 2 टन में उपलब्ध है. आइए जानते हैं ब्रांड के नए AC की कीमत और दूसरी खास बातें. 

LG 2024 AC लाइन-अप की कीमत और दूसरी डिटेल्स 

कंपनी ने अपनी नई रेंज को 35 हजार रुपये से 60 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इन एयर कंडीशनर को आप Amazon, Flipkart, LG शोरूम और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. वैसे तो इन पर आधिकारिक रूप से किसी डिस्काउंट ऑफर का ऐलान नहीं किया गया है. संभव है कि आपको स्टोर पर कुछ ऑफर्स मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च किया हैवी-ड्यूटी AC, 10 सेकेंड में मिलेगी कूलिंग, 8 हजार रुपये का है कैशबैक

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

LG 2024 AC लाइन-अप की सबसे खास बात इनका एनर्जी मैनेजर फीचर है. इस फीचर का इस्तेमाल करके कम बिजली खर्च में बेहतर कूलिंग हासिल कर सकते हैं. ये फीचर कंज्यूमर्स को पावर सेविंग और कूलिंग का एक बैलेंस देगा. इस फीचर को कंपनी के आधिकारिक ऐप LG ThinQ से इस्तेमाल किया सकता है. 

इसके लिए आपके AC का Wi-Fi से कनेक्ट रहना जरूरी है. कंपनी ने नए AC की रेंज को स्प्लिट और विंडो दोनों ही कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इनकी एनर्जी सेविंग रेटिंग 3 स्टार से 5 स्टार के बीच है. कंपनी ने 4-in-1 और 6-in-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो एन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आती है. 

यह भी पढ़ें: Godrej का AC लॉन्च, गर्मी में ठंडी तो सर्दी में मिलेगी गर्म हवा, जानें कीमत

LG ने अपने AC की नई रेंज में कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया है, जो गोल्ड फिन कोटिंग के साथ आते हैं. इससे जंग लगने का रिस्क बहुत कम हो जाता है. इसके अलावा कंपनी ने HimClean फीचर दिया है, जो ऑटोमेटिक ही AC के अंदर बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. 

इससे यूजर्स को सुरक्षित कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा कंज्यूमर्स को लो-गैस डिटेक्शन मोड और स्मेल डिटेक्शन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. ये मशीन खुद ही यूजर्स को अलर्ट करेगी, जैसे उसे कोई दिक्कत नजर आएगी. इससे मशीन में ज्यादा नुकसान हुए बिना ही उसे फिक्स किया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement