नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो LG ने अपने लेटेस्ट लाइनअप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने LG AC के 2024 के लाइनअप को पेश किया है. कंपनी ने कई नए AC मॉडल को इंट्रोड्यूस किया है, जो एनर्जी मैनेजर फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर की मदद से कूलिंग कॉम्प्रोमाइज किए बिना ही कम एनर्जी खर्च होगी.
ब्रांड के लेटेस्ट AC को कंपनी के LG ThinQ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. लेटेस्ट AC की रेंज 1 टन, 1.5 टन और 2 टन में उपलब्ध है. आइए जानते हैं ब्रांड के नए AC की कीमत और दूसरी खास बातें.
कंपनी ने अपनी नई रेंज को 35 हजार रुपये से 60 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इन एयर कंडीशनर को आप Amazon, Flipkart, LG शोरूम और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. वैसे तो इन पर आधिकारिक रूप से किसी डिस्काउंट ऑफर का ऐलान नहीं किया गया है. संभव है कि आपको स्टोर पर कुछ ऑफर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च किया हैवी-ड्यूटी AC, 10 सेकेंड में मिलेगी कूलिंग, 8 हजार रुपये का है कैशबैक
LG 2024 AC लाइन-अप की सबसे खास बात इनका एनर्जी मैनेजर फीचर है. इस फीचर का इस्तेमाल करके कम बिजली खर्च में बेहतर कूलिंग हासिल कर सकते हैं. ये फीचर कंज्यूमर्स को पावर सेविंग और कूलिंग का एक बैलेंस देगा. इस फीचर को कंपनी के आधिकारिक ऐप LG ThinQ से इस्तेमाल किया सकता है.
इसके लिए आपके AC का Wi-Fi से कनेक्ट रहना जरूरी है. कंपनी ने नए AC की रेंज को स्प्लिट और विंडो दोनों ही कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इनकी एनर्जी सेविंग रेटिंग 3 स्टार से 5 स्टार के बीच है. कंपनी ने 4-in-1 और 6-in-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो एन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: Godrej का AC लॉन्च, गर्मी में ठंडी तो सर्दी में मिलेगी गर्म हवा, जानें कीमत
LG ने अपने AC की नई रेंज में कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया है, जो गोल्ड फिन कोटिंग के साथ आते हैं. इससे जंग लगने का रिस्क बहुत कम हो जाता है. इसके अलावा कंपनी ने HimClean फीचर दिया है, जो ऑटोमेटिक ही AC के अंदर बैक्टीरिया को खत्म कर देता है.
इससे यूजर्स को सुरक्षित कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा कंज्यूमर्स को लो-गैस डिटेक्शन मोड और स्मेल डिटेक्शन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. ये मशीन खुद ही यूजर्स को अलर्ट करेगी, जैसे उसे कोई दिक्कत नजर आएगी. इससे मशीन में ज्यादा नुकसान हुए बिना ही उसे फिक्स किया जा सकता है.
aajtak.in