Lenovo Legion Y70 हुआ लॉन्च, सस्ते में मिलेगा Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 50MP कैमरा

Lenovo Legion Y70 Price: लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा कंपनी ने एक टैबलेट भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
Lenovo Legion Y70 हुआ लॉन्च Lenovo Legion Y70 हुआ लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

Lenovo Legion Y70 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है. इसके साथ कंपनी ने Lenovo Xiaoxin Pad Pro 2022 टैबलेट को लॉन्च किया है. कंपनी ने Lenovo Legion Y70 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड ZUI 14 स्कीन पर काम करता है. 

इसमें 6.67-inch का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Lenovo Legion Y70 की कीमत 

कंपनी ने इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया है. फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आया है. इसके बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 2,970  युआन (लगभग 35 हजार रुपये) है. वहीं स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 3370 युआन (लगभग 40 हजार रुपये) में आता है.

इसका टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ 4,270 युआन (लगभग 50 हजार रुपये) में आता है. इसके Flame Red, Ice White और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकता है. फोन ग्लोबल मार्केट में कब तक लॉन्च होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Lenovo Legion Y70 में 6.67-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है. हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा है. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ZUI 14 के साथ आता है 

Advertisement

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 13MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का तीसरा लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में 10 लेयर वेपर कुलिंग चेंबर दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

Lenovo ने इस फोन के साथ एक टैबलेट भी लॉन्च किया है. Xiaoxin Pad Pro 2022 में 11.2-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस दो प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आता है.

इसमें Snapdragon 870 और MediaTek Kompanio 1300T प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है. इसमें 8MP का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8200mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement