Lava Blaze Dragon जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Lava Blaze Dragon Launch Date: देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. कंपनी इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा देगी. ये हैंडसेट Android 15 के साथ लॉन्च होगा. इसमें 128GB स्टोरेज मिलेगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होगा.

Advertisement
Lava Blaze Dragon अगले हफ्ते लॉन्च होगा. (फोटो- Amazon) Lava Blaze Dragon अगले हफ्ते लॉन्च होगा. (फोटो- Amazon)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

Lava Blaze Dragon जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च होगा. ध्यान रहे कि कंपनी इसी महीने Lava Blaze AMOLED 2 को भी अनवील करने वाली है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है. ब्रांड ने Lava Blaze Dragon की लॉन्च डेट का खुलासा किया है. 

इसकी कुछ फीचर्स को रिवील कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन 25 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

कब होगा भारत में लॉन्च? 

Lava Blaze Dragon को कंपनी 25 जुलाई को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है. यहां आपको फोन का डिजाइन देखने को मिलेगा. फोन का गोल्डन कलर दिखाया गया है. इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

क्या होगा फोन में खास? 

टिप्स्टर्स की मानें, तो Lava Blaze Dragon में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का होगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें 128GB स्टोरेज मिलेगा. स्मार्टफोन में Android 15 मिलेगा. इसमें आपको स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 5G पर बंपर ऑफर, Amazon पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

Advertisement

कंपनी इस डिवाइस को 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है. ये फोन 8MP कैमरा के साथ आएगा. इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इस महीने ही कंपनी एक दूसरा फोन भी लॉन्च करेगी, जिसका नाम Lava Blaze AMOLED 2 होगा. 

ये स्मार्टफोन Lava Blaze AMOLED का सक्सेसर होगा. ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग मिल सकती है. इस फोन में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement